Lifestyle

फूलकर गुब्बारा हो जाएंगे! Breakfast में भूलकर भी ना खाएं 7 Food

Image credits: PTI

7 Foods Avoid in Breakfast Morning Diet 2023

चाय या कॉफी के साथ टोस्ट नाश्ते के लिए सभी का पसंदीदा है, लेकिन सफेद ब्रेड में बहुत कम या बिल्कुल भी पोषक तत्व नहीं होते हैं। ये पाचन तंत्र के लिए भी खराब होते हैं। 

Image credits: PTI

ब्रेड पकोड़ा

चटपटा ब्रेकफास्ट ज्यादातर लोगों को पसंद होता है लेकिन ये आपकी बॉडी से लिए बिल्कुल सही नहीं है। खासतौर पर आप सुबह भूलकर भी ब्रेड पकोड़ा या समोसा जैसी डीप फ्राई चीजें अवॉइड करें। 

Image credits: PTI

डोनट

बच्चों को डोनट काफी पसंद होते हैं और वो इसे सुबह शाम कभी भी खा सकते हैं। ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि उनको ब्रेकफास्ट में डोनट कभी ना दें।

Image credits: PTI

चिकन पकोड़ा

कई लोगों को लगता है कि चिकन तो हेल्थ के लिए अच्छा होता है लेकिन अगर आप इसे बॉयल फॉर्म में खाते हैं तो। अगर आप चिनक पकोड़ा चुनते हैं तो ये आपकी हेल्थ को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है। 

Image credits: PTI

खीर या फिरनी

कई लोगों के घरों में सुबह-सुबह खीर खाने का रिवाज होता है। आपको बता दें वजन बढ़ाने में ये काफी ज्यादा अहम रोल निभाता है। भूलकर भी सुबह खीर ना खाएं। 

Image credits: PTI

छोले भटूरे

सुबह के नास्ते में छोटे भटूरे खाना भी बहुत कॉटन बात है परंतु ये हेल्द के लिए बहुत हानिकारक है। इसलिए इस आदत को तुरंत बदल दें। 

Image credits: PTI

मिठाईयां

डॉक्टर हमेशा हमें मीठा खाने से मना करते हैं खासकर सुबह नास्ते में तो बिल्कुल भी कभी मिठाई नहीं खाना चाहिए। ये एकदम से आपके शुगर लेवल को बढ़ाते हैं और मोटापे को प्रमोट करते हैं। 

Image credits: PTI

सो ब्यूटीफुल,सो एलीगेंट ! दिवाली में मृणाल ठाकुर के लहंगे में लगेंगी

ठहर जाएंगे दिल ! जब दिवाली पर पहनेंगी 9 Green Jewellery सेट

'लुटेगा UP-बिहार', जब दिवाली पर पहनेंगी Shilpa Shetty के 9 लहंगे

दिवाली में पहने डोरी वाले ब्लाउज, टुकुर टुकुर देखेंगे पतिदेव