Lifestyle
श्रीकांत जिचंकर को भारत के सबसे पढ़े लिखे होने का तमगा हासिल है। वह IAS ऑफिसर थे जिनके पास कई विश्व विश्वविद्यालयों की डिग्रियां थीं, मात्र 26 साल की उम्र में वह विधायक चुने गए।
श्रीकांत जिचकर के पास MMBS, MD, मास्टर ऑफ लॉ इन इंटरनेशनल, बैचलर्स ऑफ जर्नलिज्म, अंग्रेजी साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान सहित 20 डिग्रियां थीं।
श्रीकांत जिचकर बचपन से ही मेधावी छात्र थे। उन्हें पढ़ने का बेहद शौक था। वह 1973 से 1990 के बीच 42 विश्वविद्यालय परीक्षा में शामिल हुए।
1976 में जिचकर ने UPSC क्रैक किया । वह 2 सालों तक केंद्रीय सिविल सेवक के रूप में काम करते रहे ।1980 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और IAS बनने के लिए फिर से UPSC क्रैक किया।
जिचकर 4 महीने काम करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया और इसी साल चुनाव लड़ा। 26 साल की उम्र में वे महाराष्ट्र के एमएलए बने और उन्हें 14 विभागों का काम मिला।
दुर्भाग्यवश जून 2004 में नागपुर से 40 किलोमीटर दूर एक सड़क हादसे में श्रीकांत जिचकर की मौत हो गई। उस दिन भारत ने एक चमकता सितारा को दिया