Lifestyle

दो बार UPSC, 20 डिग्रियां, ये हैं भारत के मोस्ट एजुकेटेड शख्स

Image credits: social media

कौन है भारत का सबसे पढ़ा लिखा व्यक्ति?

श्रीकांत जिचंकर को भारत के सबसे पढ़े लिखे होने का तमगा हासिल है। वह IAS ऑफिसर थे जिनके पास कई विश्व विश्वविद्यालयों की डिग्रियां थीं, मात्र 26 साल की उम्र में वह विधायक चुने गए।
 

Image credits: social media

श्रीकांत जिसकर के पास थीं कई डिग्रियां

श्रीकांत जिचकर के पास MMBS, MD, मास्टर ‌ऑफ लॉ इन इंटरनेशनल, बैचलर्स ऑफ जर्नलिज्म, अंग्रेजी साहित्य, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान सहित 20 डिग्रियां थीं।
 

Image credits: social media

1983 से 1990 के बीच दी 42 यूनिवर्सिटीज की परीक्षा

श्रीकांत जिचकर बचपन से ही मेधावी छात्र थे। उन्हें पढ़ने का बेहद शौक था। वह 1973 से 1990 के बीच 42 विश्वविद्यालय परीक्षा में शामिल हुए।

Image credits: social media

1978 में क्रैक की सिविल सर्विस की परीक्षा

1976 में जिचकर ने UPSC  क्रैक किया । वह 2 सालों तक केंद्रीय सिविल सेवक के रूप में काम करते रहे ।1980 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और IAS बनने के लिए फिर से UPSC क्रैक किया।
 

Image credits: social media

जिचकर ने 4 महीने बाद दिया IAS पद से इस्तीफा

जिचकर 4 महीने काम करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया और इसी साल चुनाव लड़ा। 26 साल की उम्र में वे महाराष्ट्र के एमएलए बने और उन्हें 14 विभागों का काम मिला।

Image credits: social media

2004 में दुनिया को कहा अलविदा

दुर्भाग्यवश जून 2004 में नागपुर से 40 किलोमीटर दूर एक सड़क हादसे में श्रीकांत जिचकर की मौत हो गई। उस दिन भारत ने एक चमकता सितारा को दिया

Image credits: social media

Flipkart Big Billion Days में Iphone14 समेत इन 10 फोन पर बंपर ऑफर

नवरात्रि पर इन 9 रंगों की साड़ियां पहन मां दुर्गा को करें प्रसन्न

दौलत-शोहरत से धनी इन 5 देशों में नहीं रेलवे स्टेशन

Diwali में लगेंगी पटाखा जब पहनेंगी Tabu जैसी साड़ियां