Lifestyle

47 में लगेंगी 25 की, साड़ी नहीं Rupali Ganguly के ये लुक करें कैरी

Image credits: instagram

टीवी की अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली हैं बेहद ग्लेमरस

एक्‍ट्रेस रुपाली गांगुली को फैंस ने अक्सर साड़ियों में ही देखा है। आपको बताते चले कि रुपाली साड़ी के अलावा भी बेहद ग्लेमरस कपड़े पहनती हैं। आप भी उनके लुक को कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

फ्लोरल को-ऑर्ड्स में एक्ट्रेस रुपाली गांगुली

एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की उम्र 47 है। अगर आप भी 40 से ज्यादा की हैं तो को-ऑर्ड्स खरीदने से बिल्कुल न हिचकिचाएं। ये बेहद स्टाइलिश लुक देते हैं। 

Image credits: instagram

प्रिंटेड वन पीस ड्रेस गर्मियों में देगी कूल लुक

नी-लेंथ की प्रिंटेड ड्रेस पहन आप एलिगेंट लग सकती हैं। साथ में चाहे तो रुपाली गांगुली की तरह हाई हील भी कैरी करें। 

Image credits: instagram

एम्ब्रॉयडरी गाउन में परी लग रही हैं रुपाली गांगुली

एक्ट्रेस भले ही साड़ियां ज्यादा पहनती हो लेकिन उनका गाउन लुक वाकई देखने लायक है। हैवी एम्ब्रॉयडरी गाउन को आप पार्टी लुक लिए कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

गोल्डन प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट्स

ओपन हेयर के साथ गोल्डन प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट्स में रुपाली का लुक रॉयल लग रहा है। आप चाहे तो कॉन्ट्रास्ट कलर को-ऑर्ड्स ले सकती हैं। 

Image credits: instagram

ऑफ शोल्डर ड्रेस में 47 की उम्र में भी लगेंगी सेक्सी

अगर आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो रुपाली गांगुली की तरह ही वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनें। इस तरह आप ज्यादा उम्र में भी ग्लैमरस नज़र आएंगी। 

Image credits: instagram

लूज कुर्ती विद डेनिम में कूल लुक देती रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली को हर तरह के आउटफिट्स कैरी करना बेहद पसंद है। आप सिंपल लुक के लिए रुपाली की तरह लूज कुर्ती विद डेनिम ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

किसी सल्तनत की मलिका लगेंगी,Aditi Rao Hydari के अनारकली सूट पहन कर

हीरामंडी की 6 एक्ट्रेस के 8 अनारकली Suits, हर पार्टी में बढ़ाएंगे रौनक

महारानी से कम नहीं लगेंगी , जब पहनेंगी Rupali Ganguli की बनारसी साड़ी

डांस ने तीन बच्चों की मां को दिया Teenage लुक, जानिए वेट लॉस Trick