किसी सल्तनत की मलिका लगेंगी,Aditi Rao Hydari के अनारकली सूट पहन कर
lifestyle May 01 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
रेड अनारकली
अदिति ने यहां रेड अनारकली पहनी है जिसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलरी सेट कैरी किया है । मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया जिसमें वह किसी शहजादी से कम नहीं लग रही।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन अनारकली
ग्रीन कलर की अनारकली पर जरदोजी का काम है। अदिति ने गोल्डन हैवी इयररिंग पहना है और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत हसीन लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
गोल्डन अनारकली
गोल्डन अनारकली मे अदिति किसी राजमहल की राजकुमारी लग रही है। एचडी मेकअप के साथ अदिति ने हैवी इयररिंग पहनी है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
मजेंटा अनारकली
अदिति ने यहां मजेंटा कलर की अनारकली पहनी है जिस पर हैवी जरी का काम है। गले में उन्होंने मोती का चोकर पहना है। गोल्ड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
फ्यूशिया अनारकली
फ्यूशिया अनारकली पर अदिति ने न्यूड मेकअप किया है कानों में झुमकी पहनी है और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत डीसेंट लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक अनारकली
अगर आप सोबर और ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो अदिति की इस अनारकली को आज ही अपने वॉर्डरोब में शामिल कर ले। अदिति ने यहां फैब्रिक की इयररिंग पहनी है जिसमें वह कयामत लग रही है।