डांस ने तीन बच्चों की मां को दिया Teenage लुक, जानिए वेट लॉस Trick
lifestyle May 01 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTA
Hindi
वेट लॉस के लिए एलिस ने ढूढ़ा डांस का रास्ता
कैलिफोर्निया की एलिस हैचर 50 साल की होने वाली हैं लेकिन उनकी उम्र 19 साल की लड़की जैसी लगती है। तीन बच्चों की मां एलिस ने वेट लॉस के लिए डांस का सहारा लिया।
Image credits: INSTA
Hindi
The Shuffle डांस से एलिस ने किया वेट लॉस
एलिस का इंस्टा देखने पर एक खास तरह का डांस दिखता है। Coordination, Balance और Agility कॉम्बो डांस को शफल डांस कहते हैं। डांस में पूरे शरीर के साथ ही लोअर पार्ट का मूवमेंट दिखता है।
Image credits: others
Hindi
खास तरह का म्यूजिक होता है शफल डांस में
एलिस के थिरकते पैर धुन के साथ मैच होते दिखते हैं। इलेक्ट्रिक डांस म्यूजिक तेजी से बजता है और शरीर को गाने की धुन में थिरकना पड़ता है।
Image credits: INSTA
Hindi
तीन बच्चों की मां हैं एलिस, फिर भी हैं इतनी फिट
एलिस के बच्चों की उम्र देखकर कोई नहीं कह सकता है कि मां इतनी फिट होंगी। एलिस ने 42 साल की उम्र में शफलिंग शुरू की थी। डांस का फायदा उनके शरीर में साफ दिखता है।
Image credits: INSTA
Hindi
एलिस ने शफल डांस को बना लिया अपना पैशन
एलिस को डांस करने का मानों चस्का लग गया हो। कुछ ही महीनों में एलिस ने महसूस किया कि उनका वजन कम हो रहा है। उन्होंने शफलिंग डांस के जरिए वेट लॉस किया।
Image credits: INSTA
Hindi
कोई भी कर सकता है शफिलिंग डांस से वेट कम
वेट कम करने के लिए शफलिंग डांस बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप भी शफलिंग डांस कर एलिस जितनी फिट दिखना चाहती हैं तो इंटरनेट की मदद से शफलिंग डांस सीख सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
एक तरह की एक्सरसाइज है शफलिंग डांस
अगर आप रोजाना कार्डियो करती हैं तो शफलिंग डांस स्टेप्स भी कर सकती हैं। इस डांस से शरीर से तेजी से कैलोरी बर्न होती है। नतीजन वेट लॉस होने लगता है।