नवरात्रि पर ट्राई करें बिना प्याज-लहुसन से बनीं ये 8 डिश
Hindi

नवरात्रि पर ट्राई करें बिना प्याज-लहुसन से बनीं ये 8 डिश

बिना प्याज-लहसुन के बनाएं ये डिश
Hindi

बिना प्याज-लहसुन के बनाएं ये डिश

अगर नवरात्रि पर आप भी प्याज लहसुन नहीं खाती हैं और सोच रही है कि आपको 9 दिन बिना टेस्ट के रहना पड़ेगा तो हम आपको 8 डिशेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: our own
Khadi
Hindi

Khadi

 इस बार आप बिना प्याज लहसुन की कड़ी ट्राई करें। इसमें प्याज लहसुन का तड़का देने के बजाय केवल लाल मिर्च और सूखी धनिया से तड़का दें।

Image credits: our own
Shahi Paneer
Hindi

Shahi Paneer

शाही पनीर सबका फेवरेट है आप इसे प्याज लहसुन की ग्रेवी की जगह काजू की ग्रेवी के साथ बनाएं जो खाने में लाजवाब टेस्ट देगा।
 

Image credits: our own
Hindi

Paneer Bhurji

आप पनीर भूर्जी भी ट्राई कर सकती हैं। प्याज लहसुन की जगह आप टमाटर और शिमला मिर्च का यूज करें।
 

Image credits: our own
Hindi

Palak Paneer

बिना प्याज लहसुन का पालक पनीर भी खाने में काफी टेस्टी होता है आप इसे क्रीम और मसाले की मदद से लजीज बना सकती हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

SOOKHI ARBI

सूखी आलू की सब्जी तो आप हमेशा खाती हैं लेकिन इस बार नवरात्रि पर सूखी अरबी की सब्जी ट्राई करें। यह बनाने में काफी इजी होती है।
 

Image credits: our own
Hindi

Aalu tamatar ki sabji

आलू मटर की सब्जी सदाबहार होती है आप नवरात्रि पर केवल टमाटर की ग्रेवी के साथ आलू टमाटर की सब्जी बनाएं और उसे पराठे और पूरी के साथ परोसें।
 

Image credits: our own
Hindi

Dal Makhani

क्या कभी आपने सोचा है की दाल मखनी भी बिना प्याज लहसुन के बन सकती है? आप प्याज लहसुन का तड़का देने के बजाय बटर का यूज करें।

Image credits: our own
Hindi

Rajma

राजमा चावल हर किसी का फेवरेट होता है। आप बिन प्याज लहसुन के भी इसे बना सकती हैं।

Image credits: our own

सफलता के लिए Dr APJ Abdul Kalam के 10 विचारों को फॉलो करें

नवरात्रि पर कॉपी करें आलिया भट्ट के 9 साड़ी लुक

नवरात्रि में जरूर करें इन 8 मंदिरों के दर्शन, पूरी होगी मुराद

Navratri Wishes- नवरात्रि के अवसर पर अपनों को भेजें ऐसे शुभकामनाएं