Lifestyle

नवरात्रि पर कॉपी करें आलिया भट्ट के 9 साड़ी लुक

Image credits: our own

कॉटन साड़ी

नवरात्रि में यंग गर्ल्स आलिया भट्ट की कॉटन साड़ी कॉपी करें। एक्ट्रेस ने कॉटन साड़ी को स्लीवलेस पिंक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप सिंपल दिखना चाह रही हैं तो ये लुक परफेक्ट है। 

Image credits: our own

सिल्क साड़ी

नवरात्रि पर आप आलिया भट्टी का ग्रीन सिल्क साड़ी वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने सिंपल साड़ी को इयररिंग्स और बन के साथ कंप्लीट किया है। आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

डबल शेड साड़ी

एथनिक के साथ मॉर्डन लुक पाने के लिए आलिया की पिंक-रेड साड़ी वियर करें। आप इसे ऑक्सीडेंट ज्वेलरी और बन के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

रेड साड़ी

आलिया ऑर्गेंजा रेड साड़ी में स्टनिंग लग रही हैं। आप इस नवरात्रि पर ये लुक ट्राई कर सकती हैं। आप डीपनेक ब्लाउज और लाइटवेट ज्वेलरी के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: our own

बंधनी साड़ी

बंधनी साड़ी का ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता। आप आलिया भट्ट की तरह बंधनी साड़ी वियर करें। गजरा,मिनिमल मेकअप और लाइटवेट चोकर नेकलेस खूबसूरती में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: our own

शिमरी साड़ी

सिंदूर खेला के दिन आप आलिया की व्हाइट शिमरी साड़ी पहनकर महफिल लूट सकती हैं। एक्ट्रूस ने रेड लिपस्टिक और सिल्वर इयररिंग्स के साथ साड़ी को पेयर किया है।

Image credits: our own

प्रिंटेड साड़ी

आप सिंपल के साथ ग्लैमरस दिखना जाती है तो आलिया की प्रिंटेड साड़ी वियर करें। आप इसे नो ज्वेलरी लुक के साथ कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: our own

मल्टीकलर साड़ी

मल्टीकलर साड़ी में आलिया गॉर्जियस लग रही हैं। यंग गर्ल्स पर एक्ट्रेस की ये साड़ी जंचेगी आप सिल्वर इयररिंग्स के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own

नवरात्रि में जरूर करें इन 8 मंदिरों के दर्शन, पूरी होगी मुराद

Navratri Wishes- नवरात्रि के अवसर पर अपनों को भेजें ऐसे शुभकामनाएं

पाकिस्तान की हसीनाएं जिन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा

6 Plants भूलकर भी नवरात्रि में ना लगाएं, इससे घर में आती है कंगाली!