Navratri Wishes- नवरात्रि के अवसर पर अपनों को भेजें ऐसे शुभकामनाएं
lifestyle Oct 14 2023
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
जय माता दी !
देवी मां के कदम आपके घर आएं,आप के घर में खुशियां आए। हर संकट से मुक्ति मिले।
Happy Navratri 2023 !
Image credits: our own
Hindi
शुभ नवरात्रि 2023 !
सारा जहां है जिसकी शरण में,नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
Image credits: our own
Hindi
मां दुर्गा आने वाली है
हो जाओ तैयार, मां दुर्गा आने वाली है, सजा लो दरबार मां वैष्णो आने वाली हैं
शेर पर सवार हो कर मां आने वाली है, आपके दु:खों को हरने आने वाली हैं !
Happy Navratri 2023 !
Image credits: our own
Hindi
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
नवरात्रि के पावन अवसर पर, हम सभी माँ दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि वे हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी करें और हमें हमेशा अपनी कृपा से नवाजें।
Image credits: our own
Hindi
जय मां आम्बे!
नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर मां दुर्गा का आशीर्वाद सदैव आपके साथ हो।
नवरात्रि का यह पावन पर्व हमें शक्ति और साहस देने का अवसर है। मां दुर्गा की कृपा आप पर बनी रहे।
Image credits: our own
Hindi
जय माँ दुर्गा की!
नवरात्रि हमें अहंकार, क्रोध और लोभ जैसी नकारात्मक भावनाओं से मुक्ति दिलाती है।
नवरात्रि हमें प्रेम, करुणा और दया जैसे सकारात्मक गुणों को अपनाने की प्रेरणा देती है।
Image credits: our own
Hindi
नवरात्रि की हार्दिक बधाई!
नवरात्रि आई, माँ दुर्गा की पूजा बनाएं,”
खुशियों की बरसात, हर दिल को बहलाएं।