गरबा नाइट में लगेंगी 'बवाल' जब पहनेंगी Janhvi Kapoor के 10 लहंगे
Hindi

गरबा नाइट में लगेंगी 'बवाल' जब पहनेंगी Janhvi Kapoor के 10 लहंगे

Hindi

Printed Red Lehenga

गरबा नाइट के लिए जाह्नवी का प्रिंटेड रेड लुक परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने हॉल्टरनेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप इसे बन और सिल्वर ज्वेलरी के साथ रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

Golden Lehenga

गोल्डन कलर कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता। आप जाह्ववी के गोल्ड लहंगा को हैवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। इसके साथ मेकअप मिनिमल रखिएगा। 

Image credits: insta
Hindi

Fish Cut Lehenga

आप गरबा नाइट में परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो Fish Cut Lehenga आपके लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने डीपनेक ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। आप चाहें तो स्लीव्स लगवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

Pink co-ord set

फैशन के साथ एथनिक वाइब्स के लिए जाह्ववी का पिंक कोआर्ड सेट ट्राई करें। एक्ट्रेस ने न्यूड लिपिस्टक और लाइटवेट इयररिंग्स के लुक कंप्लीट किया है। आप भी गरबा नाइट में इसे पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

Red Backless Lehenga Choli

गरबा नाइट पर विंटेज लुक चाहिए तो जाह्नवी का विंटेज रेड लहंगा-चोली पहनने। एक्ट्रेस की खूबसूरती में बैकलेस ब्लाउज चार चांद लगा रहा है। आप ऑक्सीडेंट ज्वेलरी के साथ इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: insta
Hindi

Floral Print Lehenga

मार्डन लुक के साथ सिंपल आउटफिट चाहिए तो एक्ट्रेस का प्रिंटेड फ्लोरल लहंगा जरूर वियर करें। गरबा नाइट में आप बन और सिल्वर ज्वेलरी इसे कैरी बिजलियां गिरा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

Pink Lehenga

आप गरबा नाइट में जाह्नवी का पिंक लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने पिंक लहंगा ब्रालेट ब्लाउज और सिल्वर नेकपीस के साथ वियर किया है। आप नो ज्वेलरी लुक भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

Blue shimmery Lehenga

गरबा नाइट में हॉट लगना चाहती हैं जो जाह्ववी का Blue shimmery Lehenga परफेक्ट है। डीप नेक ब्लाउज सेसी लुक देने में कोई कमी नहीं रखेगा। 

Image credits: insta
Hindi

Heavy embroidery Blouse with High Slit Skirt

गरबा नाइट में लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो जाह्ववी के हैवी एंब्रायडरी ब्लाउज के साथ हाई स्लिट स्कर्ट को टाई करें। आप सिंपल स्कर्ट के साथ भी ये लुक ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta

कनाडा की वो 5 जगह जहां से लौटने का मन नहीं करता

World food day 2023- जाने फ़ूड डे की इम्पोर्टेंस और थीम

दुर्गा पूजा में पहनें अंकिता लोखंडे की साड़िया- लगेंगी संस्कारी बहु

World Anaesthesia Day 2023- क्या है एनेस्थीसिया ?