Lifestyle
हरियाली तीज के दिए रेखा की पिंक और ऑरेंज कांजीवरम साड़ी पहन आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। अपने लुक को इनहेंस करने के लिए मांग टीका और चोकर पहनना न भूलें।
माधुरी दीक्षित ने मजेंटा पिंक साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है। साथ ही क्वाइन गोल्डन हार भी पहना है। आप भी तीज में जरी वर्क सिल्क साड़ी पहन पूजा करें।
ग्रीन साड़ी में गोल्डन जरी वर्क शहनाज के लुक को क्लासी बना रहा है। आप सिल्क में कांजीवरम से लेकर जरी वर्क की साड़ियां चुन सकती हैं।
सावन के महीने में लाइट ग्रीन साड़ियों का ट्रेंड रहता है। आप हरियाली तीज के लिए सिल्क की हरी साड़ी पहन सावन के रंग में रंग जाएंगी। ऐसी साड़ी आपको 2000 के अंदर मिल जाएगी।
अगर आप भी हिना खान जितना डीसेंट और सोबर लुक चाहती हैं तो प्लेन टिशू सिल्क साड़ी कैरी करके देखें। ऐसी साड़ियां पहनने में हल्की होती है और गॉर्जियस लुक देती हैं।
सिल्क साड़ियों में बहुत सी वैराइटी आती है। आप ऑरेंज और पिंक कलर की टू शेड साड़ी भी चुन सकती हैं। साथ में कॉन्ट्रास्ट पिंक ब्लाउज पहनें।
हरियाली तीज में आप विद्या बालन की तरह येलो चेक्ड कॉटन सिल्क साड़ी पेयर कर खूबसूरत सुहागन दिख सकती हैं। साथ में गोल्डन झुमकी पेयर करें।