Hindi

हरियाली तीज पर चार-चांद लगा देंगी सिल्क की ये जबरदस्त 8 ट्रेंडी Saree

Hindi

कांजीवरम साड़ी

हरियाली तीज के दिए रेखा की पिंक और ऑरेंज कांजीवरम साड़ी पहन आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी। अपने लुक को इनहेंस करने के लिए मांग टीका और चोकर पहनना न भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क सिल्क साड़ी

माधुरी दीक्षित ने मजेंटा पिंक साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है। साथ ही क्वाइन गोल्डन हार भी पहना है। आप भी तीज में जरी वर्क सिल्क साड़ी पहन पूजा करें।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन सिल्क साड़ी

ग्रीन साड़ी में गोल्डन जरी वर्क शहनाज के लुक को क्लासी बना रहा है। आप सिल्क में कांजीवरम से लेकर जरी वर्क की साड़ियां चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लाइट ग्रीन सिल्क साड़ी

सावन के महीने में लाइट ग्रीन साड़ियों का ट्रेंड रहता है। आप हरियाली तीज के लिए सिल्क की हरी साड़ी पहन सावन के रंग में रंग जाएंगी। ऐसी साड़ी आपको 2000 के अंदर मिल जाएगी।  

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन टिशू सिल्क साड़ी

अगर आप भी हिना खान जितना डीसेंट और सोबर लुक चाहती हैं तो प्लेन टिशू सिल्क साड़ी कैरी करके देखें। ऐसी साड़ियां पहनने में हल्की होती है और गॉर्जियस लुक देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर साड़ी

सिल्क साड़ियों में बहुत सी वैराइटी आती है। आप ऑरेंज और पिंक कलर की टू शेड साड़ी भी चुन सकती हैं। साथ में कॉन्ट्रास्ट पिंक ब्लाउज पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

येलो चेक्ड कॉटन सिल्क साड़ी

हरियाली तीज में आप विद्या बालन की तरह येलो चेक्ड कॉटन सिल्क साड़ी पेयर कर खूबसूरत सुहागन दिख सकती हैं। साथ में गोल्डन झुमकी पेयर करें।

Image credits: instagram

OMG! शराब से ज्यादा महंगी ये बीयर,एक बोतल की कीमत में खरीद लेंगे फ्लैट

तीज हो या राखी 2024 परफेक्ट फिटिंग देंगे Tara Sutaria के Blouse Design

सावन में 1k में लगेंगी सिंपल एंड सोबर, चुनें jaya kishori से 8 Suit

Sawan Shivratri 2024: भोले बाबा की पाएं कृपा, अपनों को भेजें ये संदेश