तीज हो या राखी 2024 परफेक्ट फिटिंग देंगे Tara Sutaria के Blouse Design
Hindi

तीज हो या राखी 2024 परफेक्ट फिटिंग देंगे Tara Sutaria के Blouse Design

तारा सुतारिया ब्लाउज कलेक्शन
Hindi

तारा सुतारिया ब्लाउज कलेक्शन

एक्ट्रेस तारा सुतारिया हमेशा फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं लेकिन जब बात एथनिक लुक की आती है। तो उनके ग्रेस के आगे अच्छी-अच्छी हसीना फेल हो जाती हैं।

Image credits: insta
ट्राई करें तारा सुतारिया के ब्लाउज
Hindi

ट्राई करें तारा सुतारिया के ब्लाउज

तीज 2024 रक्षाबंधन पर लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन की तलाश है तो डीप प्लीजिंग नेकलाइन पर तारा सुतारिया का ब्लाउज चुनें। इसे लहंगा-साड़ी पहना जा सकता है। चोकर नेकलेस लुक को सुंदर बनाएगा।

Image credits: insta
स्लीवकट ब्लाउज
Hindi

स्लीवकट ब्लाउज

स्लीवलेस पहनना है तो तारा सुतारिया के स्लीवकट ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती है। इसके साथ जूलरी का खर्चा बचेगा। आप हैवी इयररिंग्स और बैंगल्स से लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

अगर साड़ी हैवी तो तारा का लुक कॉपी करें। जहां उन्होंने सीक्वेन साड़ी को मिनिमल रखते हुए ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज पहना है। वहीं थ्री लेयर सिल्वर चेन आउटफिट को एलीगेंट बना रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

डिजाइनर ब्लाउज

लुक संग एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो तारा के वन शोल्डर स्लीव ब्लाउज को चुनें। ट्यूब ब्लाउज में वन हैंड एक्सट्रा फुल स्लीव एड की गई है। उन्होंने लॉन्ग रानीहार संग लुक पूरा किया।

Image credits: insta
Hindi

V- नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज स्मॉल ब्रेस्ट की महिलाओं को परफेक्ट शेप देने के लिए बेस्ट है। यहां तारा ने क्लीवेज को डीप रखते हुए फ्रंट हुक लगवाया है। आप नॉर्मल नेकलाइन पर भी इसे सिलवा सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

क्रॉस नेक ब्लाउज

रफल सीक्वेन पैर्टन पर तारा सुतारिया का ये ब्लाउज कुछ ज्यादा स्टाइलिश है। जहां क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए क्रॉस डिजाइन दी गई है। आप भी इसे चोकर नेकलेस संग चुन सकती हैं।

Image credits: insta
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

एथनिक के साथ वेस्टर्न का तड़ता लगना कोई तारा सीखें. उन्होंने सुर्ख लाल बनारसी साड़ी के साथ प्लेन रेड ट्यूब ब्लाउज पहना है। आप भी ऐसा लुक कैरी कर कमाल लग सकती हैं। 

Image credits: insta

सावन में 1k में लगेंगी सिंपल एंड सोबर, चुनें jaya kishori से 8 Suit

Sawan Shivratri 2024: भोले बाबा की पाएं कृपा, अपनों को भेजें ये संदेश

स्टनिंग से लेकर बॉसी लुक तक,Taapsee Pannu की Dress बना देंगी आपको खास

हरियाली तीज 2024 पर जेठानी को है जलाना तो पहने 8 Latest Blouse Design