तीज हो या राखी 2024 परफेक्ट फिटिंग देंगे Tara Sutaria के Blouse Design
lifestyle Aug 02 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
तारा सुतारिया ब्लाउज कलेक्शन
एक्ट्रेस तारा सुतारिया हमेशा फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं लेकिन जब बात एथनिक लुक की आती है। तो उनके ग्रेस के आगे अच्छी-अच्छी हसीना फेल हो जाती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ट्राई करें तारा सुतारिया के ब्लाउज
तीज 2024 रक्षाबंधन पर लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन की तलाश है तो डीप प्लीजिंग नेकलाइन पर तारा सुतारिया का ब्लाउज चुनें। इसे लहंगा-साड़ी पहना जा सकता है। चोकर नेकलेस लुक को सुंदर बनाएगा।
Image credits: insta
Hindi
स्लीवकट ब्लाउज
स्लीवलेस पहनना है तो तारा सुतारिया के स्लीवकट ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती है। इसके साथ जूलरी का खर्चा बचेगा। आप हैवी इयररिंग्स और बैंगल्स से लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
डीप नेक ब्लाउज
अगर साड़ी हैवी तो तारा का लुक कॉपी करें। जहां उन्होंने सीक्वेन साड़ी को मिनिमल रखते हुए ब्रालेट डीप नेक ब्लाउज पहना है। वहीं थ्री लेयर सिल्वर चेन आउटफिट को एलीगेंट बना रहा है।
Image credits: insta
Hindi
डिजाइनर ब्लाउज
लुक संग एक्सपेरिमेंट करना पसंद है तो तारा के वन शोल्डर स्लीव ब्लाउज को चुनें। ट्यूब ब्लाउज में वन हैंड एक्सट्रा फुल स्लीव एड की गई है। उन्होंने लॉन्ग रानीहार संग लुक पूरा किया।
Image credits: insta
Hindi
V- नेक ब्लाउज डिजाइन
वी नेक ब्लाउज स्मॉल ब्रेस्ट की महिलाओं को परफेक्ट शेप देने के लिए बेस्ट है। यहां तारा ने क्लीवेज को डीप रखते हुए फ्रंट हुक लगवाया है। आप नॉर्मल नेकलाइन पर भी इसे सिलवा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
क्रॉस नेक ब्लाउज
रफल सीक्वेन पैर्टन पर तारा सुतारिया का ये ब्लाउज कुछ ज्यादा स्टाइलिश है। जहां क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए क्रॉस डिजाइन दी गई है। आप भी इसे चोकर नेकलेस संग चुन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन
एथनिक के साथ वेस्टर्न का तड़ता लगना कोई तारा सीखें. उन्होंने सुर्ख लाल बनारसी साड़ी के साथ प्लेन रेड ट्यूब ब्लाउज पहना है। आप भी ऐसा लुक कैरी कर कमाल लग सकती हैं।