Lifestyle

सावन में 1k में लगेंगी सिंपल एंड सोबर, चुनें jaya kishori से 8 Suit

Image credits: INSTAGRAM

फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव सूट

जया किशोरी ज्यादातर प्रिंटेड सूट के साथ प्लेन दुपट्टा वियर करती हैं। आप भी जया की तरह फुल स्लीव वाले फ्लोरल प्रिंट सूट प्लेन व्हाइट दुपट्टे संग पेयर करें। 

Image credits: INSTAGRAM

गोल्डन एम्ब्रॉयडरी सूट

आप हैवी वर्क वाले सूट चुनना चाहती हैं तो जया की तरह गोल्डन एम्ब्रॉयडरी के साथ ब्लैक कलर चुनें। साथ में कॉन्ट्रॉस्ट येलो कलर का दुपट्टा पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

फ्लोरल प्रिंट सूट

सावन के महीने में फ्लोरल प्रिंट एक बार जरूर ट्राई करें। आप कॉटन फैब्रिक के कुर्ते को आसानी से टेलर से सिलवा सकती हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टा पेयर करें। 

Image credits: INSTAGRAM

कॉटन चिकनकारी सूट

गर्मियों के साथ ही मानसून में भी कॉटन चिकनकारी सूट देखने में क्लासी लुक देते हैं। आप सावन में वाइब्रेंट कलक चिकनकारी सूट चुन सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM

कॉलर कॉटन सूट

जया ने प्लेन कॉलर कॉटन सूट वियर किया है। ऐसा सूट लुक वाकई सिंपल और सोबर है। आप ऐसे सूट 600 रुपये में खरीद सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM

प्लेन व्हाइट अनारकली सूट

प्लेन सूट में भी जया बेहद खूबसूरत लग रही हैं।प्लेन व्हाइट अनारकली सूट के साथ जया ने सिल्वर ड्रॉप ईयररिंग्स पेयर की हैं जो कि उनका लुक इनहेंस कर रही हैं।

Image credits: INSTAGRAM

प्रिंटेड ब्लैक सूट

आजकल जालीदार फैब्रिक वाले सूट भी खूब ट्रेंड में हैं। आप मैचिंग ज्वेलरी और कॉन्ट्रास्ट कलर दुपट्टे के साथ बेहद हसीन दिख सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM

Sawan Shivratri 2024: भोले बाबा की पाएं कृपा, अपनों को भेजें ये संदेश

स्टनिंग से लेकर बॉसी लुक तक,Taapsee Pannu की Dress बना देंगी आपको खास

हरियाली तीज 2024 पर जेठानी को है जलाना तो पहने 8 Latest Blouse Design

शराब ही नहीं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए जहर हैं ये चीजें