सावन में 1k में लगेंगी सिंपल एंड सोबर, चुनें jaya kishori से 8 Suit
Image credits: INSTAGRAM
फ्लोरल प्रिंट फुल स्लीव सूट
जया किशोरी ज्यादातर प्रिंटेड सूट के साथ प्लेन दुपट्टा वियर करती हैं। आप भी जया की तरह फुल स्लीव वाले फ्लोरल प्रिंट सूट प्लेन व्हाइट दुपट्टे संग पेयर करें।
Image credits: INSTAGRAM
गोल्डन एम्ब्रॉयडरी सूट
आप हैवी वर्क वाले सूट चुनना चाहती हैं तो जया की तरह गोल्डन एम्ब्रॉयडरी के साथ ब्लैक कलर चुनें। साथ में कॉन्ट्रॉस्ट येलो कलर का दुपट्टा पेयर कर सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
फ्लोरल प्रिंट सूट
सावन के महीने में फ्लोरल प्रिंट एक बार जरूर ट्राई करें। आप कॉटन फैब्रिक के कुर्ते को आसानी से टेलर से सिलवा सकती हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टा पेयर करें।
Image credits: INSTAGRAM
कॉटन चिकनकारी सूट
गर्मियों के साथ ही मानसून में भी कॉटन चिकनकारी सूट देखने में क्लासी लुक देते हैं। आप सावन में वाइब्रेंट कलक चिकनकारी सूट चुन सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
कॉलर कॉटन सूट
जया ने प्लेन कॉलर कॉटन सूट वियर किया है। ऐसा सूट लुक वाकई सिंपल और सोबर है। आप ऐसे सूट 600 रुपये में खरीद सकती हैं।
Image credits: INSTAGRAM
प्लेन व्हाइट अनारकली सूट
प्लेन सूट में भी जया बेहद खूबसूरत लग रही हैं।प्लेन व्हाइट अनारकली सूट के साथ जया ने सिल्वर ड्रॉप ईयररिंग्स पेयर की हैं जो कि उनका लुक इनहेंस कर रही हैं।
Image credits: INSTAGRAM
प्रिंटेड ब्लैक सूट
आजकल जालीदार फैब्रिक वाले सूट भी खूब ट्रेंड में हैं। आप मैचिंग ज्वेलरी और कॉन्ट्रास्ट कलर दुपट्टे के साथ बेहद हसीन दिख सकती हैं।