Lifestyle

आज दुल्हन बनेंगी आमिर खान की बेटी आयरा,उदयपुर में लेंगी सात फेरे

Image credits: instagram

आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी

बॉलीवुड की सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से उदयपुर में रॉयल वेडिंग करने जा रही है।

Image credits: instagram

आलीशान होटल में होगी रॉयल वेडिंग

आयरा खान और नूपुर शिखरे ने शादी को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है दोनों उदयपुर के ताज अरावली पैलेस में सात फेरे लेंगे जो वहां के सबसे महंगे होटल में शामिल है।

Image credits: instagram

मराठी रिवाज से शादी करेंगे आयरा और नूपुर

आयरा खान और नूपुर शिखरे महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज से एक दूजे का हाथ थामेंगे। इससे पहले दोनों की मेहंदी की फोटोज सामने आई थी जिसमें आयरा बेहद सुंदर लग रही थी।

Image credits: instagram

बेटी पर प्यार लुटाते दिखे आमिर खान

आमिर खान बेटी आयरा खान की शादी पर भावुक दिखे और वह बेटी को बार-बार गले लगाते हुए दिखे जिसकी तस्वीर अब वायरल हो रही हैं।

Image credits: instagram

मां पर प्यार लुटाती नजर आई आयरा खान

वहीं दूसरी और आयरा खान पिता आमिर खान के साथ मार रीना दत्ता पर भी प्यार लुटती नजर आई उनकी एक फोटो वायरल है जिसमें वह मां को किस करती नजर आ रही है।
 

Image credits: instagram

प्री वेडिंग फंक्शन में जमकर मस्ती

आयरा खान ने प्री वेडिंग फंक्शन में जमकर मस्ती की मेहंदी से लेकर संगीत तक कई फोटो सामने आई है जिसमें पूरा परिवार जमकर थिरकता हुआ दिख रहा है।

Image credits: instagram

आमिर खान ने ऑर्गेनाइज्ड किया डिनर

आमिर खान ने मेहमानों के लिए डिनर ऑर्गेनाइज किया जिसकी उन्होंने मेजबानी की इस दौरान वे शेरवानी और पश्मीना शॉल में दिखे।
 

Image credits: instagram

3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर की थी शादी

रॉयल वेडिंग से पहले आयरा खान और नुपुर शिखरे ने मुंबई में कोर्ट मैरिज करते हुए रिसेप्शन पार्टी दी थी अब वह उदयपुर में रॉयल वेडिंग कर रहे हैं।
 

Image credits: instagram

13 जनवरी को होगा ग्रैंड रिसेप्शन

आयरा खान का 13 जनवरी को ग्रैंड रिसेप्शन होगा जिसमें  सलमान खान से लेकर शाहरुख खान और रवीना टंडन जैसे कई सेलिब्रिटी शिरकत कर सकते हैं। 

Image credits: instagram

50 की उम्र में तलाक,2 बच्चे,फिर भी 30 हजार लड़कियों ने किया प्रपोज

दुनिया एक इकलौता देश जहां पैदा नहीं होते बच्चे,वजह जान रह जाएंगे हैरान

ठंड में झट से दूर होगा खांसी-जुकाम,अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

हीरो-हीरोइन से ज्यादा इस कोरियोग्राफर की फीस,उंगली पर नाचता है बॉलीवुड