Lifestyle
जब भी देश के बात होती है तो बड़े-बड़े क्षेत्रफल वाले देश दिमाग में आते हैं लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा भी है जिसका क्षेत्रफल भारत के एक मोहल्ले जितना है तो आप क्या कहेंगे?
हम जिस देश की बात कर रहे हैं वह यूरोप के खूबसूरत देश इटली की राजधानी रोम शहर के बीचो-बीच स्थित स्थित है जिसे वेटिकन सिटी के नाम से जाना जाता है।
वेटिकन सिटी के पास खुद की करेंसी है इतना ही नहीं वेटिकन सिटी के पास खुद का पुलिस फोर्स डार्क ऑफिस और रेडियो स्टेशन के साथ रेलवे स्टेशन भी है।
वेटिकन सिटी कैथोलिक धर्म को मानने वाले लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। यहां पर राजशाही व्यवस्था लागू है जिसके राजा कैथोलिक चर्च के पोप होते हैं ।
वेटिकन सिटी में रहने वाले ज्यादातर लोग धर्म से जुड़े हुए हैं और ब्रह्मचारी हैं ऐसे में इस शहर में अस्पताल और नहीं है जिस कारण यहां किसी बच्चे का जन्म नहीं होता।
वेटिकन सिटी के पास दुनिया की सबसे छोटी आर्मी भी है शायद यह सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन उनकी सेना में कुल 110 सिपाही है जो देश की रक्षा करते हैं।
वेटिकन सिटी दुनिया का एक ऐसा इकलौता देश है जो रात के वक्त बंद हो जाता है यहां पर रात के वक्त किसी भी तरह का कोई संचार नहीं होता और ना ही कोई यातायात चलता है।
वेटिकन सिटी में महिलाओं और पुरुषों के लिए जिला ड्रेस कोड लागू है जहां महिलाएं मिनी स्कर्ट शर्ट और स्लीवलेस कपड़े नहीं पहन सकती जबकि पुरुष भी शॉट या वेस्ट नहीं पहन सकते।