ज्वेलरी नहीं ईशा अंबानी का सोना-हीरा जड़ाऊ ब्लाउज उड़ा देखा आपके होश!
lifestyle Mar 06 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
भाई की प्री-वेडिंग में ईशा का रॉयल लुक
अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में ईशा अंबानी के लुक की चर्चा हर जगह हो रही है। कारण है ईशा अंबानी के बेशकीमती आउटफिट और ज्वेलरी।
Image credits: instagram
Hindi
बेशकीमती ब्लाउज में ईशा अंबानी
ईशा अंबानी ने अनंत अंबानी की हस्ताक्षर सेरेमनी के दिन अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया ब्लाउज पहना था। इस जड़ाऊ ब्लाउस को देखकर ही पता चल रहा है कि ये कितना कीमती होगा।
Image credits: instagram
Hindi
ज्वेलरी को मिलाकर बना है ब्लाउज
शायद आपने ऐसा पहली बार सुना होगा। इस ब्लाउज को डिजाइन करने के लिए गुजरात और राजस्थान से लाए गए जेवरों का इस्तेमाल किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
रूबी, एमरॉल्ड, डायमंड और कई रत्नों से मिलकर बना है ब्लाउज
अक्सर बेशकीमती ज्वेलरी में रूबी, डायमंड आदि का इस्तेमाल होता है। ईशा अंबानी के ब्लाउज में रूबी से लेकर डायमंड और रत्नों का इस्तेमाल किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
अनाइता श्रॉफ के आइडिया को अबू जानी ने किया सच
ईशा के जड़ाऊ ब्लाउज को बनाने का आइडिया उनकी स्टाइलिस्ट अनाइता का था। फिर इस आइडिया को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने सच कर दिखाया।
Image credits: instagram
Hindi
अनंत की प्री-वेडिंग में ईशा के सभी लुक को खूब पसंद किया जा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
स्टाइलिश ईशा अंबानी
ईशा अंबानी हैंडफ्राफ्ट एम्ब्रॉयडरी से लेकर जड़ाऊ ब्लाउज तक में बेहद खूबसूरत नज़र आईं।