ज्वेलरी नहीं ईशा अंबानी का सोना-हीरा जड़ाऊ ब्लाउज उड़ा देखा आपके होश!
Hindi

ज्वेलरी नहीं ईशा अंबानी का सोना-हीरा जड़ाऊ ब्लाउज उड़ा देखा आपके होश!

भाई की प्री-वेडिंग में ईशा का रॉयल लुक
Hindi

भाई की प्री-वेडिंग में ईशा का रॉयल लुक

अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में ईशा अंबानी के लुक की चर्चा हर जगह हो रही है। कारण है ईशा अंबानी के बेशकीमती आउटफिट और ज्वेलरी। 

Image credits: instagram
बेशकीमती ब्लाउज में ईशा अंबानी
Hindi

बेशकीमती ब्लाउज में ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने अनंत अंबानी की हस्ताक्षर सेरेमनी के दिन अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइन किया ब्लाउज पहना था। इस जड़ाऊ ब्लाउस को देखकर ही पता चल रहा है कि ये कितना कीमती होगा।

Image credits: instagram
ज्वेलरी को मिलाकर बना है ब्लाउज
Hindi

ज्वेलरी को मिलाकर बना है ब्लाउज

शायद आपने ऐसा पहली बार सुना होगा। इस ब्लाउज को डिजाइन करने के लिए गुजरात और राजस्थान से लाए गए जेवरों का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

रूबी, एमरॉल्ड, डायमंड और कई रत्नों से मिलकर बना है ब्लाउज

अक्सर बेशकीमती ज्वेलरी में रूबी, डायमंड आदि का इस्तेमाल होता है। ईशा अंबानी के ब्लाउज में रूबी से लेकर डायमंड और रत्नों का इस्तेमाल किया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

अनाइता श्रॉफ के आइडिया को अबू जानी ने किया सच

ईशा के जड़ाऊ ब्लाउज को बनाने का आइडिया उनकी स्टाइलिस्ट अनाइता का था। फिर इस आइडिया को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने सच कर दिखाया। 

Image credits: instagram
Hindi

अनंत की प्री-वेडिंग में ईशा के सभी लुक को खूब पसंद किया जा रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

स्टाइलिश ईशा अंबानी

 ईशा अंबानी हैंडफ्राफ्ट एम्ब्रॉयडरी से लेकर जड़ाऊ ब्लाउज तक में बेहद खूबसूरत नज़र आईं। 

Image credits: instagram

खिड़की से छुप कर देखेगी पड़ोसन ! मौनी रॉय की 9 साड़ियों में लगेंगी कयामत

MahaShivratri पर दिखेंगी सबसे अलग,पहनें Karisma Kapoor के 10 सूट

Mahashivratri 2024: भारत ही नहीं इन 5 देशों में होती है महादेव की पूजा

बाप रे! बेटे की प्री वेडिंग में Mukesh Ambani ने खर्च किए 1200 करोड़