खिड़की से छुप कर देखेगी पड़ोसन ! मौनी रॉय की 9 साड़ियों में लगेंगी कयामत
lifestyle Mar 05 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
व्हाइट नेट साड़ी
नेट की साड़ियां आजकल खूब पसंद की जा रही है इसलिए अगर आप महफिल में कुछ अलग नजर आना चाहती हैं तो वाइट कलर की यह नेट साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
गोल्डन कलर साड़ी
इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 3000 से ₹8000 में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ आप मिनिमल डिजाइन वाली डायमंड ज्वेलरी पहन सकती हैं
Image credits: our own
Hindi
फ्लोरल साड़ी
इस साड़ी का शुमार क्लासिक साड़ी में होता है जिस पर डिजिटल प्रिंट है इसके साथ आप मोतियों ज्वेलरी पहन कर महफिल लूट लेंगी।
Image credits: our own
Hindi
फ्यूशिया बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी एवरग्रीन होती है इसके साथ आप कुंदन की ज्वेलरी पर करें एकदम पारंपरिक और सुशील बहुरानी लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक शिमर साड़ी
सिक्विन की ये शिमर साड़ी बहुत सुंदर है स्टाइलिश लुक के लिए यह साड़ी आपकी वार्डरोब में होनी ही चाहिए
Image credits: our own
Hindi
सिल्वर साड़ी
सिल्वर कलर की साड़ी को पहन कर जब आप पार्टी में जाएंगी तो लोग आपके लुक को जरूर कॉपी करेंगे। इसके साथ सिल्वर स्टोन ज्वेलरी पेयर कर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन साड़ी
फ्लोरल ग्रीन कलर की यह सिमर साड़ी मार्केट में आपको हजार रुपए से 3000 रुपये तक आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ आप कुंदन की झुमकी।पहनें, शानदार लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट ऑर्गेनसा साड़ी
ऑर्गेनसा साड़ी इस वक्त ट्रेंड में है। महिलाओं को आजकल ऑर्गेनसा साड़ी बहुत पसंद आ रही है ऐसे में इस साड़ी को जब आप पहनेगी तो सब की नजरे आप पर होगी।