Lifestyle
त्योहार या फिर पूजा के दौरान आप पैठनी साड़ी (Paithani Sarees) वियर कर पारंपरिक लुक पा सकती हैं। साड़ी के साथ ट्रेडीशमन ज्वेलरी पहनना न भूलें।
पार्टी वियर में पहनने के लिए आपको बिना सोचे झीनी सीक्वेन साड़ी खरीदनी चाहिए। ऐसी साड़ी में डिजाइनर ब्लाउज लुक को हॉट बना देगा।
रफल साड़ी आप किसी भी ओकेजन में पहन सकती हैं। ऐसी साड़ियां का लुक टोंड बॉडी गर्ल्स पर खूब फबता है।
अगर आपको दोस्त की शादी में स्पेशल अपीयरेंस चाहिए तो एक्ट्रेस Ridhima Pandit मटैलिक लुक साड़ी से आइडिया लिया जा सकता ह
गर्मियों में हल्के फैब्रिक में बनी साड़ियां खूब फबती हैं। आप पूजा के दौरान ऐसा साड़ी लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।
नेट साड़ी का फैशन आ नहीं बल्कि सालों पुराना है। आपको नेट में कटआउट बॉर्डल या पतले बॉर्डर की बहुत सी ट्रेंडी साड़ियां मिल जाएंगी।
वार्डरोब में रखी प्लेन लुक की किसी भी साड़ी को आप रिद्धिमा पंडित की तरह एम्ब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज पहन सुंदरी लग लगेंगी।
2 बच्चों की मॉम को भी हॉट एंड ग्लैमर बना देंगी, करीना कपूर की 7 ड्रेस
कमाई में मलाइका के आगे कुछ नहीं अर्जुन, हैं बॉयफ्रेंड से 2गुना अमीर
मलाइका-अर्जुन का ब्रेकअप! एज गैप क्या रिश्ता टूटने की बनता है वजह?
मोहल्ले भर में कटेगा बवाल, वियर करें Malika Arora जैसे लहंगा-साड़ी