अनंत अंबानी की रिसेप्शन पार्टी के लिए भूमि पेडनेकर ने गौरव गुप्ता की थ्री लेयर ब्लैक साड़ी चुनीं। कस्टम साड़ी में भूमि की कातिलाना अदाएं देखने लायक हैं।
Image credits: instagram/Bhumi Pednekar
Hindi
गोल्डन क्लच के साथ भूमि
भूमि की साड़ी के साथ जो सबसे खास है वो है उनकी ज्वेलरी और क्लच बैग। भूमि ने अपियरेंस को खास बनाने के लिए मालागा का गोल्डन क्लच कैरी किया।
Image credits: instagram/Bhumi Pednekar
Hindi
ब्लैक साड़ी के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी
भूनि पेडनेकर ने राज महतानी की डिजाइन ईयर कफ और नेकलेस वियर किया। साथ ही हाथों में गोल्डन कड़ा और रिंग भूमि को ग्लैमरस लुक दे रहे हैं।
Image credits: instagram/Bhumi Pednekar
Hindi
7 लेयर स्टेटमेंट नेकलेस
भूमि पेडनेकर की सिर्फ साड़ी ही खास नहीं थी बल्कि उन्होंने 7 लेयर का नेकलेस भी वियर किया था। गोल्डन चेन और डायमंड लुक नेकलेस वाकई बेहद खास है।
Image credits: instagram/Bhumi Pednekar
Hindi
बैकलेस ब्लाउज
भूमि पेडनेकर ने थ्री लेयर रफल लुक साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। फ्रंट से ब्रालेट स्टाइट ब्लाउज में गोल्डन वर्क खास है।
Image credits: instagram/Bhumi Pednekar
Hindi
बोल्ड आई मेकअप लुक
ब्लैक ट्रेंडी साड़ी लुक को भूमि पेडनेकर ने बोल्ड आई मेकअप लुक से पूरा किया। भूमि ने मिनिमल मेकअप संग न्यूड लिपिस्टक कलर चुना।
Image credits: instagram/Bhumi Pednekar
Hindi
स्टेटमेंट बैंगल एंड रिंग
भूमि पेडनेकर ने लुक को पूरा करने के लिए दोनों हाथों के बजाय एक हाथ में गोल्डन कड़े और डायमंड रिंग वियर की। आप भी भूमि के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।