साड़ी को भी ग्लैमरस बना देती हैं Bhumi Pednekar,देखें Black साड़ी Look

Lifestyle

साड़ी को भी ग्लैमरस बना देती हैं Bhumi Pednekar,देखें Black साड़ी Look

Image credits: instagram/Bhumi Pednekar
<p>अनंत अंबानी की रिसेप्शन पार्टी के लिए भूमि पेडनेकर ने गौरव गुप्ता की थ्री लेयर ब्लैक साड़ी चुनीं। कस्टम साड़ी में भूमि की कातिलाना अदाएं देखने लायक हैं। </p>

थ्री लेयर ब्लैक कस्टम साड़ी

अनंत अंबानी की रिसेप्शन पार्टी के लिए भूमि पेडनेकर ने गौरव गुप्ता की थ्री लेयर ब्लैक साड़ी चुनीं। कस्टम साड़ी में भूमि की कातिलाना अदाएं देखने लायक हैं। 

Image credits: instagram/Bhumi Pednekar
<p>भूमि की साड़ी के साथ जो सबसे खास है वो है उनकी ज्वेलरी और क्लच बैग। भूमि ने अपियरेंस को खास बनाने के लिए मालागा का गोल्डन क्लच कैरी किया। </p>

गोल्डन क्लच के साथ भूमि

भूमि की साड़ी के साथ जो सबसे खास है वो है उनकी ज्वेलरी और क्लच बैग। भूमि ने अपियरेंस को खास बनाने के लिए मालागा का गोल्डन क्लच कैरी किया। 

Image credits: instagram/Bhumi Pednekar
<p>भूनि पेडनेकर ने राज महतानी की डिजाइन ईयर कफ और नेकलेस वियर किया। साथ ही हाथों में गोल्डन कड़ा और रिंग भूमि को ग्लैमरस लुक दे रहे हैं।</p>

ब्लैक साड़ी के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी

भूनि पेडनेकर ने राज महतानी की डिजाइन ईयर कफ और नेकलेस वियर किया। साथ ही हाथों में गोल्डन कड़ा और रिंग भूमि को ग्लैमरस लुक दे रहे हैं।

Image credits: instagram/Bhumi Pednekar

7 लेयर स्टेटमेंट नेकलेस

भूमि पेडनेकर की सिर्फ साड़ी ही खास नहीं थी बल्कि उन्होंने 7 लेयर का नेकलेस भी वियर किया था। गोल्डन चेन और डायमंड लुक नेकलेस वाकई बेहद खास है।  

Image credits: instagram/Bhumi Pednekar

बैकलेस ब्लाउज

भूमि पेडनेकर ने थ्री लेयर रफल लुक साड़ी के साथ बैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। फ्रंट से ब्रालेट स्टाइट ब्लाउज में गोल्डन वर्क खास है।

Image credits: instagram/Bhumi Pednekar

बोल्ड आई मेकअप लुक

ब्लैक ट्रेंडी साड़ी लुक को भूमि पेडनेकर ने बोल्ड आई मेकअप लुक से पूरा किया। भूमि ने मिनिमल मेकअप संग न्यूड लिपिस्टक कलर चुना। 

Image credits: instagram/Bhumi Pednekar

स्टेटमेंट बैंगल एंड रिंग

भूमि पेडनेकर ने लुक को पूरा करने के लिए दोनों हाथों के बजाय एक हाथ में गोल्डन कड़े और डायमंड रिंग वियर की। आप भी भूमि के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram/Bhumi Pednekar

फ्लॉप होने के बाद भी करोड़ों की मालकिन उर्वशी रौतेला,हर दिन कमाती इतना

ये सफेद चीज Urvashi Rautela की चमचमाती स्किन का राज,हर वीक करती यूज

कॉकटेल पार्टी में हो जाएगा हंगामा! चुनें Urvashi Rautela सी 8 Dress

नहीं होगी Vitamin D की कमी, एक बार Try करें मशरूम की 6 रेसिपी