नहीं होगी Vitamin D की कमी, एक बार Try करें मशरूम की 6 रेसिपी
Hindi

नहीं होगी Vitamin D की कमी, एक बार Try करें मशरूम की 6 रेसिपी

Hindi

विटामिन डी से भरपूर मशरूम

मशरूम केवल खाने में ही स्वादिष्ट नहीं होता है,बल्कि विटामिन डी से भरपूर होता है,ऐसे में अगर विटामिन डी की कमी से जूझ रहे हैं तो मशरूम की कई डिश स्वाद के सेहत भी सही रखेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

Kadai Mushroom

जिस तरह कढ़ाई पनीर खाते हैं उसी तरह कढ़ाई मशरूम भी ट्राई कर सकते हैं,ढेर सारे मसालों,क्रीम और सब्जियों के साथ इसे बनाएं,साथ में रोटी-पराठा संग सर्व करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

Mushroom Soup

अगर आप रॉ मशरूम नहीं खा पाते हैं तो क्रमीनी मशरूम सूप ट्राई करें। इसे दूध,अजवाइन,टैरागन और धनिया के साथ बनाएं। इस सूप में क्रीम की जगह दूध का यूज होता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

Mushroom Manchurian

वेज और नॉनवेज मंचूरियन खातें है लेकिन आप घर में मशरूम मंचूरियन ट्राई कर सकती हैं, ये टेस्ट में बेहद स्वादिष्ट होती है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

Mushroom Tikka Masala

कॉर्न फ्लोर और मशरूम की फिलिंग के साथ मशरूम टिक्का मसाला ट्राई कर सकती हैं। इसे दही या फिर चटनी के साथ सर्व करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

Mushroom Noodles

अगर आप नूडल्स खाना पसंद नहीं करते हैं तो मशरूम नूडल्स ट्राई कर सकती हैं, ये बनाने में भी आसान होता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

Mushroom Sandwich

एग से लेकर वेजी सैंडविच खाते हैं आप मशरूम सैंडविंच ट्राई करें,इसके लिए सबसे पहले मशरूम को फ्राई कर मसालों के साथ स्टफिंग कर लें और फिर सेंडविंच में रखें। 

Image credits: Pinterest

कौन ये महिला जिसे Nita Ambani से ज्यादा प्यार करते Anant Ambani?

सिंपल साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Blouse Design

कढ़वा सोने-चांदी की Embroidery,बनारसी साड़ी में खूब लगीं Nita Ambani

साड़ी लवर हैं Disha Parmar,कलेक्शन देख हो जाएंगे मदहोश