ये सफेद चीज Urvashi Rautela की चमचमाती स्किन का राज,हर वीक करती यूज
Hindi

ये सफेद चीज Urvashi Rautela की चमचमाती स्किन का राज,हर वीक करती यूज

उर्वशी रौतेला की ग्लोइंग स्किन
Hindi

उर्वशी रौतेला की ग्लोइंग स्किन

उर्वशी रौतेला स्टाइल के साथ ग्लोइंग स्किन को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेस जैसी बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने का सपना हर लड़की होता है,आपके लिए उनका डाइट प्लान लाए हैं।

Image credits: Instagram
उर्वशी रातैला का ब्यूटी सीक्रेट
Hindi

उर्वशी रातैला का ब्यूटी सीक्रेट

उर्वशी रौतेला स्किन केयर के लिए हर्बल प्रोडेक्ट का यूज करती हैं,उनका मानना है जितना फेस पर कैमिकल कम यूज होगा स्किन उतनी डैमेज होने से बचेगी। 

Image credits: Instagram
CTM रुटीन फॉलो करती उर्वशी
Hindi

CTM रुटीन फॉलो करती उर्वशी

उर्वशी रातैला स्किन केयर के बेसिक फॉर्मूला क्लीजिंग, टोनर और माश्चराइजर लगाती हैं,आप भी डे और नाइट स्किन केयर के लिए ये रूटीन फॉलो कर सकती हैं जो स्किन बैरियर को रिपेयर करता है।

Image credits: Facebook
Hindi

मिल्क बाथ खूबसूरती का राज

उर्वशी रौतेला हफ्ते में एक बार मिल्क बाथ जरूर लेती हैं। उनका मानना है, ऐसा करने से फेस के साथ बॉडी भी मॉश्चराइज होती है,वहीं स्किन भी ग्लो करती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

कपिंग थेरेपी का इस्तेमाल

कपिंग थेरेपी का इस्तेमाल उर्वशी रौतेला ग्लोइंग स्किन के लिए करती हैं ये थोड़ी पेनफुल होती है लेकिन नसों में खून का प्रवाह अच्छे से करती है जिससे एक्ने-पिपंल की समस्या दूर रहती है। 

Image credits: insta
Hindi

हेल्दी डाइट का सेवन

उर्वशी रातैला फिट रहने और ग्लोइंग स्किन के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करती हैं, जिसमें सब्जियां, फल और प्रोटीन शामिल होता हैं,उनका मानना प्रॉपर डाइट स्किन केयर के लिए बेहद जरूरी है।

Image credits: insta
Hindi

चीनी और मीठे से दूरी

ज्यादातर सेलेब फिट रहने के लिए चीनी से दूर रहते हैं, वहीं उर्वशी भी इसी रुटीन को फॉलो करती हैं,फिट रहने के लिए वह शुगर की बजाय शहद लेती हैं। 

Image credits: our own

कॉकटेल पार्टी में हो जाएगा हंगामा! चुनें Urvashi Rautela सी 8 Dress

नहीं होगी Vitamin D की कमी, एक बार Try करें मशरूम की 6 रेसिपी

कौन ये महिला जिसे Nita Ambani से ज्यादा प्यार करते Anant Ambani?

सिंपल साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Blouse Design