Lifestyle
उर्वशी रौतेला स्टाइल के साथ ग्लोइंग स्किन को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। एक्ट्रेस जैसी बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने का सपना हर लड़की होता है,आपके लिए उनका डाइट प्लान लाए हैं।
उर्वशी रौतेला स्किन केयर के लिए हर्बल प्रोडेक्ट का यूज करती हैं,उनका मानना है जितना फेस पर कैमिकल कम यूज होगा स्किन उतनी डैमेज होने से बचेगी।
उर्वशी रातैला स्किन केयर के बेसिक फॉर्मूला क्लीजिंग, टोनर और माश्चराइजर लगाती हैं,आप भी डे और नाइट स्किन केयर के लिए ये रूटीन फॉलो कर सकती हैं जो स्किन बैरियर को रिपेयर करता है।
उर्वशी रौतेला हफ्ते में एक बार मिल्क बाथ जरूर लेती हैं। उनका मानना है, ऐसा करने से फेस के साथ बॉडी भी मॉश्चराइज होती है,वहीं स्किन भी ग्लो करती हैं।
कपिंग थेरेपी का इस्तेमाल उर्वशी रौतेला ग्लोइंग स्किन के लिए करती हैं ये थोड़ी पेनफुल होती है लेकिन नसों में खून का प्रवाह अच्छे से करती है जिससे एक्ने-पिपंल की समस्या दूर रहती है।
उर्वशी रातैला फिट रहने और ग्लोइंग स्किन के लिए हेल्दी डाइट का सेवन करती हैं, जिसमें सब्जियां, फल और प्रोटीन शामिल होता हैं,उनका मानना प्रॉपर डाइट स्किन केयर के लिए बेहद जरूरी है।
ज्यादातर सेलेब फिट रहने के लिए चीनी से दूर रहते हैं, वहीं उर्वशी भी इसी रुटीन को फॉलो करती हैं,फिट रहने के लिए वह शुगर की बजाय शहद लेती हैं।