Lifestyle

Sawan में लगेंगी खिली-खिली, Try करके देखें Yami Gautam से Ethnic Wear

Image credits: instagram

फ्लोरल टिशू सिल्क साड़ी

लाइट फैब्रिक से बनी टिशु सिल्क साड़ियां सावन के मौसम में आप पर खूब जाचेंगे। कलरफुल फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ियां ट्रेंडी ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: instagram

पोल्का डॉट अनारकली

 स्मॉल साइज के पोल्का डॉट सूट गर्मियों से लगाकर मानसून के मौसम में खूब प्यारे लगते हैं। आप भी वाइब्रेंट कलर के सूट में पोल्का डॉट वाले प्रिंट चूज कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

बोट नेक ब्लाउज संग स्ट्रेट लहंगा

सावन में अगर आप किसी खास पार्टी में जाना चाहती हैं तो यामी गौतम के जैसे हैवी एम्ब्रॉयडरी बोट नेक वाले ब्लाउज संग लहंगा पेयर करें।

Image credits: instagram

डीप वी नेक कुर्ता

अगर सूट के साथ कुछ सिजलिंग लुक ट्राई करना चाहती हैं तो यामी गौतम का डीप नेक कुर्ता आपके लिए बेस्ट चॉइस है। मजेंटा पिंक से लेकर येलो या ग्रीन कुर्ता चूज करें।

Image credits: instagram

पर्पल सिल्क साड़ी

पर्पल सिल्क साड़ी के बॉर्डर में गोल्डन जरीर वर्क दिख रहा है। सिल्क की किसी भी प्लेन साड़ी को आप कॉन्ट्रास्ट कलर के ब्लाउज संग पहनें। सावन के मौसम में खिल जाएंगी।

Image credits: instagram

ऑर्गेंजा पीच साड़ी

सावन के महीने में ऑर्गेंजा एम्ब्रॉयडरी साड़ी भी अच्छा ऑप्शन है। आप ओकेजन के हिसाब से कम या ज्यादा ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram

फ्लोरल लहंगा सेट

एथनिक लुक के लिए अगर साड़ी या सूट पहनने का मन नहीं है तो फ्लोरल और कलरफुल डिजाइनर लहंगे पहन कर देखें। आपको इसमें प्रिंटेड से लगाकर एम्ब्रॉयडरी वर्क मिल जाएगा।

Image credits: instagram

सुंदरी बन इतराएंगी आप, चुनें Aishwarya Rai Bachchan से 9 Trendy Suit

Guru Purnima: मिलेगा गुरु का आर्शिवाद, भेजें दिल छूने वाले बधाई संदेश

Guru Purnima बन जाएगी यादगार,गिफ्ट करें Sudha Murty सी 8 साड़ी

तेल एक फायदे अनेक, शरीर की 7 परेशानियों को छूमंतर कर देगा Tea Tree Oil