Lifestyle

बाहुबली की देवसेना जैसी लगेंगी रॉयल, पहनें 7 डिफरेंट बनारसी साड़ियां

Image credits: pinterest

बाहुबली की देवसेना का रॉयल बूटीदार बनारसी साड़ी लुक

फिल्म बाहुबली में देवसेना के रॉयल साड़ी लुक देखकर हर किसी की आंखें खुली रह गई थीं। अगर आप भी पार्टी वियर के लिए रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं तो डिफरेंट बनारसी साड़ियां पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

टिश्यू बनारसी साड़ियां (Tissue Sarees)

टिश्यू बनारसी साड़ियां सॉफ्ट होती हैं। इस साड़ी को बनाने में रेशम के महीने धागे का इस्तेमाल किया जाता है। दक्षिण में रेशम और पट्टू जरी की मदद से ये साड़ियां बनाई जाती हैं। 

Image credits: pinterest

बूटीदार बनारसी साड़ी (Butidar Saree)

डिफरेंट बनारसी साड़ियां पहननी है तो आप बूटीदार बनारसी साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। पूरी साड़ी में करहवा टेक्नीक का इस्तेमाल कर बुनाई की जाती है। बूटी का पैटर्न डिफरेंट हो सकता है।

Image credits: pinterest

जांगला बनारसी साड़ी (Jangla Banarasi saree)

फूल-पत्ती से सजी जांगला साड़ियां बनारसी ब्रोकेड की सबसे पुरानी साड़ियां हैं। साड़ी में मोटी ज़री का काम दिखता है। अगर आप महंगी साड़ियां खरीदेंगे तो 24 कैरेट सोने का वर्क भी मिलेगा। 
 

Image credits: pinterest

कटवर्क साड़ी (Cutwork Sarees)

कटवर्क की बनारसी साड़ियां उसकी कढ़ाई के लिए जानी जाती हैं। सिंपल कटवर्क साड़ियों को आप किसी भी ओकेजन में पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

तनचोई बनारसी साड़ी (Tanchoi Banarasi Sarees)

तनचोई बनारसी साड़ी को क्लासिक बनारसी भी कहते हैं। इस साड़ी में सिल्क के डिफरेंट कलर को सिंगल या डबल रैप के साथ बुना जाता है। आप सिंगल कलर में भी इस साड़ी को पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest

कांजीवरम साड़ी (Golden Wine Woven Kanjivaram )

बनारसी साड़ियों में कांजीवरम का अलग ही रुतबा है। अगर आप बनारसी साड़ी में हैवी लुक चुनना चाहती हैं तो कांजीवरम साड़ी को जरूर चुनें। 

Image credits: pinterest

जामदानी साड़ियां (Jamdani Real Zari Banarasi saree)

जामदानी फारसी से लिया गया शब्द है जिसका अर्थ है फूलदान। जामदानी साड़ियों में फ्लोरल आर्टवर्क देखने को मिलता है। ये साड़ियां हल्की होती हैं जो गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
 

Image credits: pinterest

नहीं दिया ध्यान तो ऑफिस में काम करने वालो को हो सकते हैं 6 हेल्थ इश्यू

फूल जैसी खिल जाएंगी गर्मियों में, Try करें Anushka Sharma के 8 Outfits

चेहरे में चमक और कमाल फिटनेस, Anushka Sharma की फिटनेस का सीक्रेट

Glowing Skin के लिए चुराएं भाभी 2, Tripti Dimri का Skin Care Formula