Lifestyle
फिल्म बाहुबली में देवसेना के रॉयल साड़ी लुक देखकर हर किसी की आंखें खुली रह गई थीं। अगर आप भी पार्टी वियर के लिए रॉयल लुक अपनाना चाहती हैं तो डिफरेंट बनारसी साड़ियां पहन सकती हैं।
टिश्यू बनारसी साड़ियां सॉफ्ट होती हैं। इस साड़ी को बनाने में रेशम के महीने धागे का इस्तेमाल किया जाता है। दक्षिण में रेशम और पट्टू जरी की मदद से ये साड़ियां बनाई जाती हैं।
डिफरेंट बनारसी साड़ियां पहननी है तो आप बूटीदार बनारसी साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। पूरी साड़ी में करहवा टेक्नीक का इस्तेमाल कर बुनाई की जाती है। बूटी का पैटर्न डिफरेंट हो सकता है।
फूल-पत्ती से सजी जांगला साड़ियां बनारसी ब्रोकेड की सबसे पुरानी साड़ियां हैं। साड़ी में मोटी ज़री का काम दिखता है। अगर आप महंगी साड़ियां खरीदेंगे तो 24 कैरेट सोने का वर्क भी मिलेगा।
कटवर्क की बनारसी साड़ियां उसकी कढ़ाई के लिए जानी जाती हैं। सिंपल कटवर्क साड़ियों को आप किसी भी ओकेजन में पहन सकती हैं।
तनचोई बनारसी साड़ी को क्लासिक बनारसी भी कहते हैं। इस साड़ी में सिल्क के डिफरेंट कलर को सिंगल या डबल रैप के साथ बुना जाता है। आप सिंगल कलर में भी इस साड़ी को पहन सकती हैं।
बनारसी साड़ियों में कांजीवरम का अलग ही रुतबा है। अगर आप बनारसी साड़ी में हैवी लुक चुनना चाहती हैं तो कांजीवरम साड़ी को जरूर चुनें।
जामदानी फारसी से लिया गया शब्द है जिसका अर्थ है फूलदान। जामदानी साड़ियों में फ्लोरल आर्टवर्क देखने को मिलता है। ये साड़ियां हल्की होती हैं जो गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट हैं।