Lifestyle

कॉन्ट्रास्ट हो या सेम, ऐश्वर्या के ये साड़ी लुक लगते हैं एकदम परफेक्ट

Image credits: social media

रेड डिजाइनर सिल्क साड़ी

ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती के साथ साड़ी परफेक्ट मैच होती है। इस एलिगेंट लुक के लिए ऐश्वर्या ने सब्यसाची बनारसी रेड डिजाइनर साड़ी चूज की है।

Image credits: social media

ऐश्वर्या को पसंद है स्टेटमेंट ईयररिंग

साड़ी के साथ अगर हैवी लुक नहीं चाहिए तो ऐश्वर्या की तरह स्टेटमेंट इयरिंग्स कैरी की जा सकती हैं। हैवी साड़ी के साथ ही स्टेटमेंट ज्वेलरी अच्छा लुक देती हैं। 

Image credits: social media

सिल्वर एम्ब्रॉयडरी वर्क साड़ी

ड्रॉप डाउन ईयररिंग्स के साथ सिल्वर एम्ब्रॉयडरी साड़ी ऐश्वर्या के लुक को कम्प्लीट कर रही है। हैवी लुक के लिए नेकलेस भी पहना जा सकता है। 

Image credits: social media

गोल्डन सिमर साड़ी में ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय बच्चन के ऊपर गोल्डन कलर भी खूब जंचता है। सिमर गोल्डन साड़ी के साथ ऐश्वर्या के स्मॉल इयररिंग्स कमाल लग रहे हैं। 

Image credits: social media

गजरे के साथ प्लेन रेड साड़ी

हैवी बॉर्डर प्लेन रेड साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने ब्लैक कलर का ब्लाउज पहना है। साथ ही में गजरा लुक को कंम्प्लीट कर रहा है।  

Image credits: social media

कॉन्ट्रास्ट कलर ब्लाउज

सिल्वर कलर साड़ी के साथ मैरून कलर ब्लाउज विश्व सुंदरी को गॉर्जियस लुक दे रहा है। साथ ही मैचिंग लिपिस्टिक लुक में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: social media

बैक हैंड मेहंदी के ये डिजाइन, लगते हैं बेहद खूबसूरत

Navya की गोल्डन बीड्स ड्रेस करती है visual poetry क्रिएट, स्टाइल में..

पिया के घर दिखेंगी सबसे सुंदर,जब पहनेंगी 10 डिजाइनर Bridal Sandals

बनने वाली हैं दुल्हन,Try करें Radhika Merchant के 10 Bridal Lehenge