पिया के घर दिखेंगी सबसे सुंदर,जब पहनेंगी 10 डिजाइनर Bridal Sandals
Hindi

पिया के घर दिखेंगी सबसे सुंदर,जब पहनेंगी 10 डिजाइनर Bridal Sandals

Hindi

बोल्ड स्टोन गोल्डन ब्राइडल फुटवियर

बोल्ड स्टोन गोल्डन ब्राइडल फुटवियर दुल्हनों के लिए परफेक्ट है। ये पैरों को खूबसूरत लुक देती है। आप हील्स को कंफर्ट के अकॉर्डिंग कस्टमाइज करवा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्राइडल शूज (bridal shoes)

इन दिनों लहंगे संग मैचिंग ब्राइडल शूज पहनने का क्रेज है। आप भी कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो ब्राइडल शूज पहनें ये आरामदायक होने के साथ शानदार लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

वेलवेट ब्राइड ब्लॉक हील्स

वेलवेट ब्राइड ब्लॉक हील्स ब्राइडल लुक में चार चांद लगाता है। गर हील्स और फ्लैट फुटवियर नहीं चाहिए तो वेलेवट ब्लॉक हील्स को चुन सकती हैं। ये अटायर को फ्यूजन लुक देते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

पंजाबी ब्राइडल सैंडल

गोल्डन ब्राइलड सैंडल में पंजाबी जूती भी ऑप्शन बना सकती हैं। ये पूरे पैर को कवर करते हैं। एंकल में स्पेशल डिजाइन होती है। ऐसे में हैवी पायल पहनने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: insta
Hindi

लो हील्स सैंडल (red bridal sandals)

हाइट कम है तो लो हील्स सैंडल को चूज कर सकती हैं। रेड कलर में ये फुटवियर ब्राइडल लुक को निखार देगी। वहीं शादी के बाद भी हैवी साडी़ के साथ आप इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

गोल्डन प्लेन फ्लैट सैंडल

बिल्कुल भी हील्स पहनना पसंद नहीं है तो शादी फंक्शन के लिए गोल्डन प्लेन फ्लैट सैंडल चुने। ये कंफर्ट संग यूनिक लुक देगी। आजकल दुल्हनों को ऐसी फुटवियर पसंद आ रही हैं।

Image credits: insta
Hindi

ब्लॉक हील्स (block bridal heels)

आप शिमरी पैटर्न पर ब्लॉक हील्स भी खरीद सकती हैं। ये आरामदायक होती हैं और साड़ी-लहंगे के साथ लंबा दिखाती है। हील पहनना पसंद है तो इसे चुनें। 

Image credits: insta
Hindi

फ्लैट ब्राइडल सैंडल

अगर आपको हील्स नहीं जमती हैं तो फ्लैट ब्राइडल सैंडल चुन सकती हैं। कंफर्टेंबेल होने के साथ स्टाइलिश लगती हैं। लहंगे-साड़ी दोनों संग ये वियर करें। बाजार में ऐसी फुटवियर मिल जाएंगी।

Image credits: insta

बनने वाली हैं दुल्हन,Try करें Radhika Merchant के 10 Bridal Lehenge

50 प्लस वुमंस कैरी करें रवीना टंडन जैसी साड़ी-लगेंगी ग्रेसफुल

न लगेगी भूख, न होगी कमज़ोरी- रमज़ान में फॉलो करें ये डाइट चार्ट

तो इतना कमा लेती हैं दुनिया के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा