Lifestyle

बनने वाली हैं दुल्हन,Try करें Radhika Merchant के 10 Bridal Lehenge

Image credits: insta

गोल्डन ब्राइडल लहंगा

राधिका मर्चेंट ने प्री वेडिंग फंक्शन में गोल्डन लहंगा साड़ी पहनी थी। उन्होंने डायमंड जूलरी संग वियर किया। फ्लोरल लहंगे में सोने के धागों का काम था,आप ये रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: insta

पिंक ब्राइडल लहंगा

दुल्हन बनने वाली हैं तो राधिका की तरह हैवी पिंक ब्राइडल लहंगा भी चुन सकती हैं। उन्होंने डायमंड एमराल्ड अनकट नेकलेस जूलरी चूज है ट्रेंड के लिए आप एमराल्ड नेकलेस वियर करें।

Image credits: insta

रानी पिंक ब्राइडल लहंगा

राधिका मर्चेंट का रानी पिंक लहंगा भी नई दुल्हनों पर खूब जंचेगा। सिंपल-सोबर लुक ढूंढ रही हैं तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं। मैचिंग में चोकर नेकलेस और सेटल मेकअप बेस्ट रहेगा। 

Image credits: insta

फ्लोलर प्रिंट ट्रेडिंग लहंगा डिजाइन

फ्लोलर प्रिंट ट्रेडिंग लहंगा डिजाइन खूब पसंद किया जा रहे हैं। सेलेब फैशन पसंद है तो शादी फंक्शन में राधिका जैसे लहंगा में खूबसूरत लगेंगी। बाजार में इस पैर्टन के लहंगे मिल जाएंगे। 

Image credits: insta

पेस्टल कलर ब्राइडल लहंगा

आप पेस्टल ब्राइडल लहंगा चाहती हैं तो राधिका मर्चेंट के लुक से इंस्प्रेशन ले सकती हैं। उन्होंने रानी हार और मांग टीका पहना है। आफ लहंगे को हैवी लुक देने के लिए जूलरी चुन सकती हैं।

Image credits: insta

गोल्डन ब्राइडल लहंगा

गोल्डन कलर ब्राइड पर खूब जंचता है। कुछ अलग पहनना है तो राधिका मर्चेंट का गोल्डन ब्राइडल लहंगा रिक्रिएट कर सकती हैं। आप कंट्रास्ट दुपट्टे और हैवी जूलरी संग इसे ट्राई करें। 

Image credits: insta

मॉर्डन व्हाइट ब्राइडल लहंगा

मॉर्डन व्हाइट ब्राइडल लहंगा खूब पसंद किये जा रहे हैं। रिसेप्शन पार्टी के लिए राधिका मर्चेंट का स्टोन पर्ल वर्क लहंगा पहनें। ये यूनिक-अट्रेक्टिव है। मिनिमल जूलरी से लुक पूरा करें। 

Image credits: insta

सॉफ्ट ऑरेंज ब्राइडल लहंगा

ईशा अंबानी की शादी में राधिका ने ऑरेंज लहंगा पहना था। अगर आप डिफरेंट कलर ट्राई करना चाहत हैं तो इस लहंगे को अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाकर हूर लग सकती हैं। 

Image credits: v

50 प्लस वुमंस कैरी करें रवीना टंडन जैसी साड़ी-लगेंगी ग्रेसफुल

न लगेगी भूख, न होगी कमज़ोरी- रमज़ान में फॉलो करें ये डाइट चार्ट

तो इतना कमा लेती हैं दुनिया के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा

कटरीना कैफ के स्टाइलिश झुमके पहने ,पतिदेव कहेंगे "आय हाय तेरा झुमका"