Lifestyle

पति की बांहों में Shloka तो Radhika को दुलारती दिखी Nita,देखें Photos

Image credits: insta- @celebrity_fashion_decode

बहू राधिका मर्चेंट पर सास-ससुर ने बरसाया प्यार

प्री वेडिंग के दूसरे दिन A Walk on the Wildside थीम रखी गई थी। जहां Mela Rouge के कपड़े पहने। जंगल सफारी के दौरान मुकेश और नीता अंबानी राधिक मर्चेंट को गले लगाते दिखाई दिए।

Image credits: insta- @celebrity_fashion_decode

आकाश अंबानी ने लुटाया श्लोका पर प्यार

वहीं जंगल सफारी में मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता की रोमांटिक फोटो सामने आई है। आकाश श्लोका पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं जिसे फैंस पसंद कर रहे हैं। 

Image credits: insta- @celebrity_fashion_decode

श्लोका मेहता का यूनिक आउटफिट

श्लोका मेहता अक्सर यूनिक फैशन सेंस से हैरान कर देती हैं। उन्होंने फोरेस्ट प्रिंट के ट्राउजर के साथ ग्रे फोरस्ट प्रिंट वन स्ट्रिप टॉप कैरी किया था जिसमें वह कमाल लग रही थीं। 

Image credits: insta- @celebrity_fashion_decode

राधिका मर्चेंट का मल्टीकलर लुक

वहीं प्री वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन राधिका मर्चेंट मल्टीकलर की शिमरी ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने हाई ब्लू हील्स और रेड गॉगल्स लगा रखे थे जो चीयरफुल लुक दे रहे थे. 

Image credits: insta- @celebrity_fashion_decode

विक्की कौशल का राउडी लुक

वहीं जंगल सफारी में विक्की कौशल के राउडी लुक की चर्चा रही। उन्होंने क्रीम पैंट ग्रे टीशर्ट और क्रीम शर्ट पहनी थी। उनकी बीयर्ड लुक को कंप्लीट कर रही थी। 

Image credits: insta- @celebrity_fashion_decode

रणवीर सिंह को चढ़ा जंगल फीवर

जंगल फीवर थीम पर रणवीर सिंह का अंदाज बेहद अलग था। उन्होंने सब्यसाची की फोरेस्ट थीम डिजाइन शर्ट व्हाइट पैंट के साथ वियर की थी जो स्टनिंग लुक क्रिएट कर रही थी। 

Image credits: insta- @celebrity_fashion_decode

दीपिका पादुकोण का बॉसी लुक

मम्मा टू बी दीपिका पादुकोण बॉसी लुक देखने लायक था। उन्होने लॉन्ग कोर्ट-पैंट वियर किया था। मिनिमल मेकअप और ब्लैक गॉगल्स लुक में चार चांद लगा रहे थे।

Image credits: insta- @celebrity_fashion_decode

देसी लुक में छा गए मार्क ज़ुकरबर्ग ! बिल गेट्स भी दिखे कूल

ब्लैक गाउन में छा गईं Isha Ambani,जुड़वा बच्चों पर लुटाया प्यार

पॉप सिंगर Rihanna से लेकर Beyoncé तक, अंबानी फैमिली चुका चुकी है...

Nita Ambani से Alia Bhatt तक,प्री वेडिंग फंक्शन में छा गईं ये हसीनाएं