सिंगर Rihanna से लेकर Beyoncé तक, अंबानी फैमिली चुका चुकी है इतना पैसा
lifestyle Mar 02 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पॉप सिंगर रिहाना का अंबानी परिवार पर चला जादू!
अंबानी परिवार के लिए छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग का पहला दिन खास रहा। पॉप सिंगर रिहाना की परफॉर्मेंस ने खूब धमाल मचाया।
Image credits: instagram
Hindi
महंगी सिंगर हैं रिहाना
पॉप सिंगर रिहाना के साथ ही कई फेमस इंटरनेशनल सिंगर अंबानी फैमिली में धमाल मचा चुके हैं। रिपोर्ट की माने तो रिहाना ने परफॉर्मेंस के लिए लगभग 60 करोड़ रुपय लिए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी की म्यूजिक सेरेमनी में Beyoncé
साल 2018 में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की म्यूजिक सेरेमनी में पॉप सिंगर Beyoncé ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी।
Image credits: instagram
Hindi
उदयपुर में हुए इस कॉन्सर्ट के लिए Beyoncé ने करीब 33 करोड़ लिए थे।
Image credits: instagram
Hindi
आकाश अंबानी की प्री-वेडिंग में Chris Martin
Chris Martin ने आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-वेडिंग (विंटर वंडरलैंड थीम) में परफॉर्मेंस की थी। परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपये लिए थे।
Image credits: instagram
Hindi
आकाश अंबानी की मंगल पर्व सेरेमनी में Maroon 5
Maroon 5 ने आकाश अंबानी की मंगल पर्व सेरेमनी में मुंबई में परफॉर्मेंस दी थी। सिंगर ने परफॉर्मेंस के लिए करीब 12 करोड़ लिए थे
Image credits: instagram
Hindi
ईशा अंबानी की सगाई में जॉन लीजेंड का धमाकेदार परफॉर्मेंस
इटली में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के सगाई समारोह में जॉन लीजेंड ने परफॉर्म किया था। दिल को छू लेने वाले इस परफॉर्मेंस के लिए जॉन लीजेंड ने 8 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।