Lifestyle

सिंगर Rihanna से लेकर Beyoncé तक, अंबानी फैमिली चुका चुकी है इतना पैसा

Image credits: instagram

पॉप सिंगर रिहाना का अंबानी परिवार पर चला जादू!

अंबानी परिवार के लिए छोटे बेटे अनंत अंबानी की प्री वेडिंग का पहला दिन खास रहा। पॉप सिंगर रिहाना की परफॉर्मेंस ने खूब धमाल मचाया। 

Image credits: instagram

महंगी सिंगर हैं रिहाना

पॉप सिंगर रिहाना के साथ ही कई फेमस इंटरनेशनल सिंगर अंबानी फैमिली में धमाल मचा चुके हैं। रिपोर्ट की माने तो रिहाना ने परफॉर्मेंस के लिए लगभग 60 करोड़ रुपय लिए हैं। 

Image credits: instagram

ईशा अंबानी की म्यूजिक सेरेमनी में Beyoncé

साल 2018 में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की म्यूजिक सेरेमनी में पॉप सिंगर Beyoncé ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी।

Image credits: instagram

उदयपुर में हुए इस कॉन्सर्ट के लिए Beyoncé ने करीब 33 करोड़ लिए थे।

Image credits: instagram

आकाश अंबानी की प्री-वेडिंग में Chris Martin

Chris Martin ने आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-वेडिंग (विंटर वंडरलैंड थीम) में परफॉर्मेंस की थी। परफॉर्मेंस के लिए उन्होंने 8 करोड़ रुपये लिए थे।
 

Image credits: instagram

आकाश अंबानी की मंगल पर्व सेरेमनी में Maroon 5

Maroon 5 ने आकाश अंबानी की मंगल पर्व सेरेमनी में मुंबई में परफॉर्मेंस दी थी। सिंगर ने परफॉर्मेंस के लिए करीब 12 करोड़ लिए थे

Image credits: instagram

ईशा अंबानी की सगाई में जॉन लीजेंड का धमाकेदार परफॉर्मेंस

 इटली में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के सगाई समारोह में जॉन लीजेंड ने परफॉर्म किया था। दिल को छू लेने वाले इस परफॉर्मेंस के लिए  जॉन लीजेंड ने 8 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। 

Image credits: instagram

Nita Ambani से Alia Bhatt तक,प्री वेडिंग फंक्शन में छा गईं ये हसीनाएं

जन्नत जैसा Anant Ambani का प्री वेडिंग वेन्यू! देखें Inside Photos

कौन है ज्यादा एजुकेटेड! जेठानी श्लोक मेहता या देवरानी राधिका मर्चेंट

रेड गाउन में Shloka Mehta का जलवा, पहनीं इतने करोड़ की जूलरी !