ब्लैक गाउन में छा गईं Isha Ambani,जुड़वा बच्चों पर लुटाया प्यार
Hindi

ब्लैक गाउन में छा गईं Isha Ambani,जुड़वा बच्चों पर लुटाया प्यार

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग का दूसरा दिन
Hindi

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग का दूसरा दिन

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग फंक्शन जामनगर में चल रहे हैं। बीते दिन फंक्शन का पहला दिन था तो आज दूसरे दिन ईशा अंबानी का सिजलिंग लुक सामने आया है। 

 

Image credits: instagram
बॉडीकॉन गाउन में ईशा अंबानी
Hindi

बॉडीकॉन गाउन में ईशा अंबानी

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन 'Mela Rouge' थीम रखा गया है। जहां ईशा अंबानी का लुक सामने आया है। ईशा ने label, Chanel की ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हैं। 

Image credits: instagram- anaitashroffadajania
ईशा अंबानी ने पहनी यूनिक डायमंड जूलरी
Hindi

ईशा अंबानी ने पहनी यूनिक डायमंड जूलरी

ईशा अंबानी के स्लीवलेस बॉडीकॉन में गोल्डन स्क्वीवेंस वर्क है। उन्होंने डायमंड बैंग्स और यूनिक और लाइटवेट इयररिंग्स पहनें है। ईशा ने मेकअप को लाइट रखा जो स्टनिंग गॉर्जियस लग रहा है.

Image credits: instagram- anaitashroffadajania
Hindi

बेटे के साथ ईशा अंबानी

ब्लैक आउटफिट में ईशा अंबानी का लुक शानदार है। इस दौरान उन्होंने बेटे कृष्णा और बेटी आदिया के साथ भी फोटो क्लिक कराई। उनकी फोटो फैंस को पसंद आ रही हैं। 

Image credits: instagram- anaitashroffadajania
Hindi

प्री वेडिंग के पहने दिन पहना स्पेशल गाउन

ईशा अंबानी ने प्री वेडिंग के पहले दिन पिंक ब्लश कलर का गाउन पहना था जो डीवा पर जंच रहा था। ऑफ शोल्डर गाउन में 3ड्री फ्लोरल प्रिंट वर्क था जो सेसी लुक क्रिएट कर था। 

Image credits: Instagram
Hindi

miss_sohee कलेक्शन का गाउन

ईशा अंबानी का ये गाउन पेरिस फैशन वीक में शोकेस किया गया था। जिसे miss sohee  कलेक्शन से लिया गया है। गाउन में हैवी मोर पंख और स्लीव्स बने हुए थे। 

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड नेकलेस ने खींचा ध्यान

गाउन के साथ ईशा अंबानी ने मल्टीलेयर डायमंड नेकलेस वियर किया था। उन्होंने मैचिंग इयरिरंग्स और पिकिंश मेकअप चुना जो अटायर को गॉर्जियस लुक दे रहे थे। 

Image credits: Instagram

पॉप सिंगर Rihanna से लेकर Beyoncé तक, अंबानी फैमिली चुका चुकी है...

Nita Ambani से Alia Bhatt तक,प्री वेडिंग फंक्शन में छा गईं ये हसीनाएं

जन्नत जैसा Anant Ambani का प्री वेडिंग वेन्यू! देखें Inside Photos

कौन है ज्यादा एजुकेटेड! जेठानी श्लोक मेहता या देवरानी राधिका मर्चेंट