Lifestyle

अखबार में लिपटे पकौड़े: सेहत के लिए बड़ा खतरा, जानें क्‍यों?

Image credits: Social Media

क्या अखबार में लपेटा हुआ खाना है सुरक्षित?

हम सभी गर्म खाने को प्लास्टिक में रखने से बचते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अखबार में लपेटा हुआ खाना भी आपकी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है?

Image credits: Social Media

डॉ. रवि के गुप्ता का खुलासा

मशहूर हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. रवि के गुप्ता के अनुसार, तले हुए पकौड़े से ज्यादा नुकसान अखबार से हो सकता है। अखबार में मौजूद केमिकल्स और इंक आपके भोजन के संपर्क में आ जाते हैं।

Image credits: Social Media

क्या होता है अखबार में?

अखबार में वॉलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड होते हैं, जो सेहत के लिए खतरनाक हैं। साथ ही, अखबार में बैक्टीरिया, धूल और गंदगी हो सकती है, जो खाने से जुड़ी बीमारियों का कारण बन सकती हैं।

Image credits: Social Media

क्या है समाधान?

डॉ. गुप्ता का सुझाव है कि अखबार की जगह टिश्यू पेपर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, घर से स्टील का डब्बा लेकर जाना भी एक बेहतर और सुरक्षित विकल्प हो सकता है।
 

Image credits: Social Media

अखबार से सेहत को खतरा क्यों?

केमिकल इंजीनियर मोहम्मद शकीफ आलम के अनुसार, अखबार में लो-ग्रेड वेजिटेबल ऑयल और बिटुमेन पिगमेंट जैसे तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदेह होते हैं। 

Image credits: Social Media

टिश्यू पेपर या स्टील का बर्तन करें यूज

अखबार की जगह टिश्यू पेपर या स्टील का बर्तन इस्तेमाल कर आप इन खतरों से बच सकते हैं। ध्यान रखें, सेहत से बढ़कर कुछ नहीं।

Image credits: social media
Find Next One