Lifestyle

क्या कैंसर से लड़ने में बियर कारगरर? रिसर्च के नतीजे चौंकाने वाले

Image credits: Pixabay

बीयर सिर्फ एक पेय या कुछ और भी

बीयर, जो आमतौर पर हल्के मनोरंजन के लिए पसंद की जाती है, अब एक नए शोध के अनुसार कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सहायक साबित हो सकती है। चलिए जानते हैं इस शोध के बारे में।

Image credits: Pixabay

बीयर में पाया जाता है खमीर

जर्मनी के EMBL रिसर्चर्स और वर्जीनिया स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने स्किज़ोसैक्रोमाइसिस पोम्बे (S. Pombe) नामक खमीर का अध्ययन किया, जो बीयर बनाने में उपयोग होता है। 
 

Image credits: Pixabay

कैंसर से लड़ने में हेल्प करता है खमीर

शोध के अनुसार, यह खमीर कैंसर से लड़ने में मदद कर सकता है।

Image credits: Pixabay

सेल्स पोषण कम होने पर कैसे करते हैं सर्वाइव

खमीर के सेल्स पोषण की कमी पर सर्वाइवल के लिए गहरी नींद में चले जाते हैं। 

Image credits: Pixabay

इस तरह कैंसर से लड़ने में मदद

डॉ. अहमद जोमा कहते हैं, "हमें समझने की जरूरत है कि ये कोशिकाएं कैसे जीवित रहती हैं और कैसे कैंसर से लड़ने में मदद कर सकती हैं।

Image credits: Pixabay

रिसर्चर की नई खोज

मॉर्डन टेक्नोलॉजी का यूज करके रिसर्चर ने एक नया इनोवेशन किया। 

Image credits: Pinterest

ऐसे सेल्स रहती हैं जिंदा

जब यीस्ट सेल्स भूख का सामना करती हैं, तो वे अपने माइटोकॉन्ड्रिया को राइबोसोम के एक कंबल में लपेट लेती हैं। यह प्रक्रिया उन्हें ऊर्जा बचाने और जीवित रहने में मदद करती है।
 

Image credits: Pinterest

कैंसर और बीयर यीस्ट के बीच संबंध

बीयर खमीर और मानव कोशिकाओं के बीच समानता है, जो इसे कैंसरग्रस्त कोशिकाओं की स्टडी के लिए यूजफूल बनाता है।

Image credits: Pixabay

कम उम्र में सफेद बाल? इन 5 उपायों से करें समस्या को हमेशा के लिए दूर

Bhai Dooj: डेट पर Confusion? 2 या 3 नवंबर, यहां जानें सही जवाब

करवा चौथ पर व्रत कैसे रखें? जानें महिलाएं क्या खाती हैं?

इस उम्र के लोगों में बढ़ रहा मानसिक तनाव, जल्द मौत का खतरा