Lifestyle

पाकिस्तान का 'एंटिलिया' है ये पैलेस, करोड़ों में कीमत

Image credits: our own

गरीब पाकिस्तान का अमीर इलाका

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित गुलबर्ग इलाका देश के सबसे महंगे जगहो में शामिल है। जहां पर जमीन खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है।
 

Image credits: our own

लग्जरा फार्महाउस के लिए फेमस गुलबर्ग

गुलबर्ग पाकिस्तान में महंगे फार्महाउस के लिए फेमस है। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां कनाल में फार्म हाउस की कीमत 12 से 15 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है। 1 कनाल में 0.12 एकड़ जमीन होती है। 
 

Image credits: our own

इन दिनों चर्चा में गुलमर्ग स्थित लग्जरी रॉयल पैलेस

दरअसल इन दोनों गुलमर्ग स्थित 10 कैनाल का लग्जरी रॉयल पैलेस सुर्खियों में है। बताया जा रहा है इस पैलेस की कीमत 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है।
 

Image credits: our own

बेहद आलीशान है लग्जरी रॉयल पैलेस

रिपोर्ट्स की मानें तो यह पैलेस 37000 वर्ग फुट में बना हुआ है। जिनमें 9 बड़े बेडरूम, लेविश वॉशरूम और दो ग्रैंड लॉन्ज बने हुए हैं।

Image credits: our own

लग्जरी फर्नीचर से लैस है रॉयल पैलेस

बताया तो यह भी जा रहा है इस पैलेस में 28 से ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं। इसके साथ ही यहां पर स्पेनिश और इटली से मंगाया गया स्पेशल फर्नीचर है।

Image credits: our own

रॉयल पैलेस में है खूब स्पेस

जिन लोगों को घर में स्पेस पसंद है रॉयल पैलेस उनके लिए बेस्ट है। यहां पर स्टीम रूम, लॉन्ड्री रूम, डाइनिंग रूम‌ और खूब सारा पार्किंग स्पेस है।
 

Image credits: our own

सेफ्टी के लिहाज से भी आलीशान है रॉयल पैलेस

रॉयल पैलेस सेफ्टी के लिहाज से काफी खास है। पूरा घर सीसीटीवी कैमरे से लैस है। यहां पर वॉटरफॉल के साथ स्विमिंग पूल,एंट्रेंस वॉटर फाउंटेंस भी लगे हुए हैं।

Image credits: our own

मुकेश अंबानी के एंटीलिया से पैलेस की तुलना

सोशल मीडिया पर लोग इस पैलेस की तुलना 500 करोड़ में बने मुकेश अंबानी के लग्जरी हाउस एंटीलिया से कर रहे हैं। जो दुनिया का सबसे महंगा घर है।
 

Image credits: Getty
Find Next One