Lifestyle
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में स्थित गुलबर्ग इलाका देश के सबसे महंगे जगहो में शामिल है। जहां पर जमीन खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है।
गुलबर्ग पाकिस्तान में महंगे फार्महाउस के लिए फेमस है। रिपोर्ट्स की मानें तो यहां कनाल में फार्म हाउस की कीमत 12 से 15 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है। 1 कनाल में 0.12 एकड़ जमीन होती है।
दरअसल इन दोनों गुलमर्ग स्थित 10 कैनाल का लग्जरी रॉयल पैलेस सुर्खियों में है। बताया जा रहा है इस पैलेस की कीमत 125 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है।
रिपोर्ट्स की मानें तो यह पैलेस 37000 वर्ग फुट में बना हुआ है। जिनमें 9 बड़े बेडरूम, लेविश वॉशरूम और दो ग्रैंड लॉन्ज बने हुए हैं।
बताया तो यह भी जा रहा है इस पैलेस में 28 से ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं। इसके साथ ही यहां पर स्पेनिश और इटली से मंगाया गया स्पेशल फर्नीचर है।
जिन लोगों को घर में स्पेस पसंद है रॉयल पैलेस उनके लिए बेस्ट है। यहां पर स्टीम रूम, लॉन्ड्री रूम, डाइनिंग रूम और खूब सारा पार्किंग स्पेस है।
रॉयल पैलेस सेफ्टी के लिहाज से काफी खास है। पूरा घर सीसीटीवी कैमरे से लैस है। यहां पर वॉटरफॉल के साथ स्विमिंग पूल,एंट्रेंस वॉटर फाउंटेंस भी लगे हुए हैं।
सोशल मीडिया पर लोग इस पैलेस की तुलना 500 करोड़ में बने मुकेश अंबानी के लग्जरी हाउस एंटीलिया से कर रहे हैं। जो दुनिया का सबसे महंगा घर है।