खिड़की से झांक-झांक देखेगी पड़ोसन! Rubina की 7 साड़ी में है ऐसा रुबाब
lifestyle Nov 29 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:PTI
Hindi
कंटेम्प्रेरी पैटर्न लेनन साड़ी
यह फैंसी डिजाइनर साड़ी ट्रेडिशनल और कंटेम्प्रेरी पैटर्न में आती है। इसके साथ मैचिंग ज्वलेरी को कैरी कर, अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। आपके लुक को जो भी देखेगा तारीफ करेगा।
Image credits: PTI
Hindi
ऑरिजनल लुक के लिए ऑर्गेंजा साड़ी
आज कल इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी बहुत ही ट्रेंड में है। यह पार्टी वियर साड़ी ज्यादातर महिलाओं की विश लिस्ट का हिस्सा हैं। वाइट कलर पर कई शेड अट्रैक्टिव लुक देने में मदद करते हैं।
Image credits: PTI
Hindi
मलमल फैब्रिक प्रिंटेड साड़ी
कलरफुल साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। कई सारे फ्लोरल प्रिंट वाली ये साड़ी आपको स्टाइलिश बनाती है। इसको आप गोल्डन ज्वेलरी के साथ पेयर कर लोगों का दिल जीत सकती हैं।
Image credits: PTI
Hindi
शिमरी फैब्रिक ग्लिटर साड़ी
जबरदस्त रेटिंग के साथ आने वाली यह ग्लिटर डिजाइनर साड़ी बहुत ही सुंदर है। इसका फैब्रिक शिमरी है, जो किसी भी फंक्शन, त्योहार पर ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक के लिए अच्छी च्वॉइस है।
Image credits: PTI
Hindi
मल्टीकलर पैटर्न साड़ी
यह साड़ी आलिया भट्ट के रॉकी और रानी के लुक से इंस्पायर है। इसमें आपको मल्टीकलर पैटर्न मिल जाएंगे। जो आज कल बहुत ही ट्रेंड में हैं। इसे मैचिंग ज्वेलरी के साथ पहनें।
Image credits: PTI
Hindi
फ्लोरल एंब्रायडरी वाली नेट साड़ी
पुरानी डिजाइन को छोड़कर नेट की बेहतरीन डिजाइन को भी खूब पसंद किया जाता है इसमें अगर आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो पेस्टल कलर में नेट साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: PTI
Hindi
मैटलिक साड़ी डिजाइन
सिल्वर एंग गोल्डन कलर में आने वाली इस साड़ी का फैब्रिक बहुत सॉफ्ट आता है, जो पहनने में बहुत ही कम्फर्टेबल है। इस लुक से इंस्पायर होकर आप इसे पहनकर पार्टी के लिए ट्रेंडी ऑप्शन पाएं।