इस सूट को अगर आप रीक्रिएट करती हैं तो आपका लुक बहुत ही एलिगेंट लगेगा । सूट के साथ कान के झुमके थोड़े बड़े ट्राई करेंगे तो लुक परफेक्ट लगेगा।
इस शरारा सूट के साथ सदरी भी है। अगर आप इस लोक को भी क्रिएट करती है तो इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वैलरी पर करें बहुत ही खूबसूरत लुक आएगा।
व्हाइट शरारा सूट के साथ आलिया ने पोनीटेल बनाया है। आप इस लुक में बहुत इनोसेंट लगेंगी।
आलिया ने नायरा कट प्रिंटेड ब्लैक शरारा सूट पहना है जिसके साथ उन्होंने मेटल की झुमकी पेयर किया है।
अगर आप थोड़ा हैवी शरारा सूट पहनना चाहती हैं तो यह लुक रिक्रिएट कर सकते हैं ।बाजार में आसानी से गोल्डन कपड़े मिल जाते हैं। इसे पहनकर आप किसी रानी से कम नहीं लगेंगी।
आलिया ने रेड कलर का वेलवेट शरारा सूट पहना है जिस पर ऑर्गेनसा दुपट्टा है। अगर आप इस लोक को रीक्रिएट कर रही है तो इसके साथ चांद बाली या झुमका पेयर करें।
ब्लैक शरारा सूट के साथ आलिया ने मेटल के झुमके पहने हैं इस तरह के सूट मार्केट में 2000 से 3000 के बीच मिल जाते हैं।