Hindi

भाई भी लेगा बलैय्या,  जब भाई दूज पर पहनेंगी आलिया भट्ट के शरारा सूट

Hindi

रेड शरारा सूट

इस सूट को अगर आप रीक्रिएट करती हैं तो आपका लुक बहुत ही एलिगेंट लगेगा । सूट के साथ कान के झुमके थोड़े बड़े ट्राई करेंगे तो लुक परफेक्ट लगेगा।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू गोटा पट्टी शरारा सूट

इस शरारा सूट के साथ सदरी भी है। अगर आप इस लोक को भी क्रिएट करती है तो इसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वैलरी पर करें बहुत ही खूबसूरत लुक आएगा।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट शरारा सूट

व्हाइट शरारा सूट के साथ आलिया ने पोनीटेल बनाया है। आप इस लुक में बहुत इनोसेंट लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक शरारा सूट

आलिया ने नायरा कट प्रिंटेड ब्लैक शरारा सूट पहना है जिसके साथ उन्होंने मेटल की झुमकी पेयर किया है।

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन शरारा सूट

अगर आप थोड़ा हैवी शरारा सूट पहनना चाहती हैं तो यह लुक रिक्रिएट कर सकते हैं ।बाजार में आसानी से गोल्डन कपड़े मिल जाते हैं। इसे पहनकर आप किसी रानी से कम नहीं लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

रेड शरारा सूट

आलिया ने रेड कलर का वेलवेट शरारा सूट पहना है जिस पर ऑर्गेनसा दुपट्टा है। अगर आप इस लोक को रीक्रिएट कर रही है तो इसके साथ चांद बाली या झुमका पेयर  करें।

 

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक एंब्रायडर्ड शरारा सूट

ब्लैक शरारा सूट के साथ आलिया ने मेटल के झुमके पहने हैं इस तरह के सूट मार्केट में 2000 से 3000 के बीच मिल जाते हैं।

Image credits: our own

लोग कहेंगे पटाखा; जब दिवाली में पहनेंगी सारा अली खान के ब्लाउज़ डिज़ाइन

दिवाली पर पहने रश्मिका मंदाना स्टाइल में ज्वेलरी, पति कहेंगे- WOW

कुछ ऐसा है विराट कोहली का पैतृक आवास, छोटा सा गांव-घर में पली बकरियां

महल से कम नहीं है विराट कोहली का घर, कीमत सुन बेहोश हो जाएंगे!