Hindi

लोग कहेंगे पटाखा; जब दिवाली में पहनेंगी सारा अली खान के ब्लाउज़ डिज़ाइन

Hindi

फ्लोरल ब्लाउज

अगर आप एलिगेंट दिखाना चाहती हैं तो सारा अली खान का यह फ्लोरल ब्लाउज रीक्रिएट कर सकती हैं। सारा ने इसे वाइट लहंगे के साथ कैरी किया है आप चाहे तो कोई और कलर का भी लहंगा लगा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक प्रिंटेड डीप नेक

इस तरह के डीप नेक ब्लाउज आजकल चलन में है आप इसे बड़े मांग टीका के साथ कैरी कीजिए।  लुक बहुत ही रीजनल आएगा।

Image credits: our own
Hindi

पिंक लूज ब्लाउज

यह ब्लाउज कंफर्टेबल भी होता है और इंडो वेस्टर्न टच का भी होता है। इस ब्लाउज के साथ हैवी चोकर पर करके आप बहुत गॉर्जियस लगेंगी।

Image credits: our own
Hindi

डीप बैकलेस ब्लाउज़

सारा ने डोरी वाला डीप बैकलेस ब्लाउज पहना हुआ है। इस तरह के ब्लाउज की खासियत यह है कि आप इसको लहंगा साड़ी और अनारकली के साथ भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

डीप नेक किरन ब्लाउज़

फुल एंब्रायडर्ड ब्लाउज पर लाइनिंग पर किरण लेस लगी हुई है । इसके साथ सारा ने मैचिंग ज्वेलरी पेयर किया है जिसमें उनका लुक बहुत खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: our own
Hindi

रेड वी नेक ब्लाउज

ब्रेड वी नेक ब्लाउज अपनी टेलर से आज ही रीक्रिएट करें दिवाली में इसे पहन कर आप ट्रेडीशनल के साथ-साथ सेक्सी भी लगेंगी।

 

Image credits: our own
Hindi

नेवी ब्लू पुश अप ब्लाउज

सारा ने नेवी ब्लू ब्रॉड नेक का पुश आप ब्लाउज पहना है। नेट का दुपट्टा उन्होंने थोड़ा डिफरेंट तरीके से लिया है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप एकदम पटाखा लगेंगी।

Image credits: our own

दिवाली पर पहने रश्मिका मंदाना स्टाइल में ज्वेलरी, पति कहेंगे- WOW

कुछ ऐसा है विराट कोहली का पैतृक आवास, छोटा सा गांव-घर में पली बकरियां

महल से कम नहीं है विराट कोहली का घर, कीमत सुन बेहोश हो जाएंगे!

हाथी जैसा शरीर 15 दिन में होगा कम, रसोई में रखी इन चीजों का करें सेवन