अगर आप एलिगेंट दिखाना चाहती हैं तो सारा अली खान का यह फ्लोरल ब्लाउज रीक्रिएट कर सकती हैं। सारा ने इसे वाइट लहंगे के साथ कैरी किया है आप चाहे तो कोई और कलर का भी लहंगा लगा सकती हैं।
इस तरह के डीप नेक ब्लाउज आजकल चलन में है आप इसे बड़े मांग टीका के साथ कैरी कीजिए। लुक बहुत ही रीजनल आएगा।
यह ब्लाउज कंफर्टेबल भी होता है और इंडो वेस्टर्न टच का भी होता है। इस ब्लाउज के साथ हैवी चोकर पर करके आप बहुत गॉर्जियस लगेंगी।
सारा ने डोरी वाला डीप बैकलेस ब्लाउज पहना हुआ है। इस तरह के ब्लाउज की खासियत यह है कि आप इसको लहंगा साड़ी और अनारकली के साथ भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
फुल एंब्रायडर्ड ब्लाउज पर लाइनिंग पर किरण लेस लगी हुई है । इसके साथ सारा ने मैचिंग ज्वेलरी पेयर किया है जिसमें उनका लुक बहुत खूबसूरत लग रहा है।
ब्रेड वी नेक ब्लाउज अपनी टेलर से आज ही रीक्रिएट करें दिवाली में इसे पहन कर आप ट्रेडीशनल के साथ-साथ सेक्सी भी लगेंगी।
सारा ने नेवी ब्लू ब्रॉड नेक का पुश आप ब्लाउज पहना है। नेट का दुपट्टा उन्होंने थोड़ा डिफरेंट तरीके से लिया है। इस लुक को रीक्रिएट करके आप एकदम पटाखा लगेंगी।