Lifestyle
रश्मिका ने सिल्क साड़ी पर पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी पहनी है जो दिवाली के लिए एकदम परफेक्ट है। इसे पहनकर आप सुशील बहू लगेंगी
जड़ाऊ ज्वेलरी की खासियत यह होती है कि यह हमेशा फैशन में रहती है अगर आप बनारसी या सिल्क साड़ी के साथ इस पहनते हैं तो आपका लुक बहुत रॉयल आएगा।
रश्मिका ने यहां स्टोन ज्वैलरी पहनी है। यह ज्वेलरी।आप किसी भी साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं।
अगर आप ऑर्गेनसा साड़ी पहन रही हैं तो मोती और स्टोन की यह ज्वेलरी पेयर करें बहुत ही एलिगेंट लुक लगेगा।
अगर आप फ्लोरल या लाइट कलर की साड़ी पहन रही है अमेरिकन डायमंड की यह ज्वेलरी आपके लुक को परफेक्ट बनाएगी।
कुंदन ज्वैलरी भी साड़ी पर बहुत सुंदर लगती है और हर फैशन में रॉयल लगती है ।
अगर आप कूल और कैजुअल लुक चाहती हैं तो साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज ज्वैलरी को पेयर करें। वैसे भी यह जूलरी आजकल फैशन में है।
कुछ ऐसा है विराट कोहली का पैतृक आवास, छोटा सा गांव-घर में पली बकरियां
महल से कम नहीं है विराट कोहली का घर, कीमत सुन बेहोश हो जाएंगे!
हाथी जैसा शरीर 15 दिन में होगा कम, रसोई में रखी इन चीजों का करें सेवन
बिना वेट लॉस के दिवाली में दिखना चाहती हैं स्लिम- पहनें रेडी टू वियर