आलिया से जाह्नवी तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये स्टार किड्स
Hindi

आलिया से जाह्नवी तक बचपन में ऐसे दिखते थे ये स्टार किड्स

जाह्नवी कपूर बचपन में बेहद शांत थीं लेकिन अब वह बेहद स्टाइलिश हैं।
Hindi

जाह्नवी कपूर बचपन में बेहद शांत थीं लेकिन अब वह बेहद स्टाइलिश हैं।

Image credits: pinterest
जाह्नवी खूबसूरती और फैशन से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं।
Hindi

जाह्नवी खूबसूरती और फैशन से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं।

Image credits: Instagram
आलिया भट्ट भी बचपन में हेल्दी हुआ करती थी लेकिन अब वह बिल्कुल फिट हैं।
Hindi

आलिया भट्ट भी बचपन में हेल्दी हुआ करती थी लेकिन अब वह बिल्कुल फिट हैं।

Image credits: pintetrest
Hindi

फैंस आलिया की एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती के भी दिवाने हैं।

Image credits: our own
Hindi

सारा अली खान बचपन से हेल्दी थीं और लाइमलाइट से दूर रहती थीं।

Image credits: pintetrest
Hindi

हीरोइन बनने के बाद सारा ने गजब का ट्रासफॉर्मेशन किया है।

Image credits: insta
Hindi

गौरी खान संग बेटी सुहाना खान हैं,जिन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है।

Image credits: pintetrest
Hindi

अब सुहाना ग्लैमरस नजर आती हैं,हाल में उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया है।

Image credits: our own
Hindi

ये फोटो अनन्या पांडे की है,जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही हैं।

Image credits: pintetrest
Hindi

अब अनन्या पांडे फैशनिस्टा हैं। उनकी फोटो इंटरनेट पर तहलका मचा देती है।

Image credits: insta

Year Ender: 2023 में गूगल पर चला इन हस्तियों का 'सिस्टम', खूब हुए सर्च

Year Ender: 2023 में ये 7 बिजनेसमैन बने अरबपति, संपत्ति में इजाफा

ताबड़तोड़ कमाई कर रहे शुभमन गिल, मंथली इनकम सुन उड़ जाएंगे होश

40+ में भी लगेंगी जवान, कॉपी करें TV की कोमोलिका के आउटफिट