Year Ender: 2023 में ये 7 बिजनेसमैन बने अरबपति, संपत्ति में इजाफा
Hindi

Year Ender: 2023 में ये 7 बिजनेसमैन बने अरबपति, संपत्ति में इजाफा

अंबानी-अडानी के अलावा देश में कई अरबपति
Hindi

अंबानी-अडानी के अलावा देश में कई अरबपति

जब भी अमीर लोगों की बात होती है तो मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम सबसे पहले आता है लेकिन आज ऐसे 7 भारतीयों के बारे में बताएंगे जो 2023 में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए।
 

Image credits: Getty
Cyrus Mistry की पत्नी रोहिका साइरस मिस्त्री
Hindi

Cyrus Mistry की पत्नी रोहिका साइरस मिस्त्री

साइरस मिस्त्री की पत्नी रोहिका इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। 2023 में उनकी नेटवर्थ 8.2 बिलियन डॉलर पहुंच गई है। बता दें, साइरस मिस्त्री का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था। 
 

Image credits: Getty
रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala)
Hindi

रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala)

 राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला एक बिजनेस वूमेन है। फोर्ब्स ने उन्हें भी अरबपतियों की लिस्ट में शामिल किया है उनकी संपत्ति 7.6 बिलियन डॉलर के करीब है।

Image credits: social media
Hindi

राजीव जैन (Rajeev Jain)

 GQG पार्टनर्स के फाउंडर राजीव जैन ने अदानी अदानी ग्रुप के स्टॉक में निवेश कर तगड़ी कमाई की उनकी कुल संपत्ति 3.02 बिलियन डॉलर के आसपास है।
 

Image credits: social media
Hindi

निखिल और नितिन कामथ (Nithin and Nikhil Kamath)

निखिल और नितिन कामथ ने Zerodha कंपनी की नींव रखी थी। बार अरबपतियों की लिस्ट में यह दोनों भाई भी शामिल है जिनकी कुल संपत्ति 1.1 बिलियन डॉलर बताई गई।
 

Image credits: social media
Hindi

अभय सोई (Abhay Soi)

अभय सोई मैक्स हेल्थ केयर इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष है। इस बार वह भी फॉर्ब्स की लिस्ट में शामिल है। उनकी संपत्ति 1.9 बिलियन डॉलर के आसपास है।
 

Image credits: social media
Hindi

मनोहर लाल अग्रवाल (Manohar lal Agarwal)

भारत का फेमस स्नेक्स ब्रांड हल्दीराम के प्रमुख मनोहर लाल अग्रवाल भी अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए। उनकी टोटल नेट वर्थ 1 बिलीयन डॉलर के आसपास बताई गई।

Image credits: social media
Hindi

अश्विन देसाई (Ashwin Desai)

अश्विन देसाई Aether ग्रुप के प्रमुख है। इस साल वह भी फॉर्ब्स की लिस्ट में शामिल हुए उनकी कुल संपत्ति 8338 करोड रुपए आंकी गई।
 

Image credits: social media

ताबड़तोड़ कमाई कर रहे शुभमन गिल, मंथली इनकम सुन उड़ जाएंगे होश

40+ में भी लगेंगी जवान, कॉपी करें TV की कोमोलिका के आउटफिट

श्रेयस तलपड़े से पहले ये सेलेब्स हो चुके हैं हार्ट अटैक का शिकार

देवर की शादी में लगेंगी कयामत,जब स्टाइल करेंगी Mrunal Thakur के ब्लाउज