Lifestyle

40+ में भी लगेंगी जवान, कॉपी करें TV की कोमोलिका के आउटफिट

Image credits: instagram

शिमरी साड़ी

उर्वशी ढोलकिया ने ब्लैक-सिल्वर साड़ी को ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग पेयर किया है। ब्लैक बेल्ट और सिल्वर इयररिंग्स खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। आप भी इस लुक से इंसिप्रेश ले सकती हैं। 

Image credits: instagram

डिजाइनर ड्रेस

आपको डिजाइनर ड्रेस पहनना पसंद हैं तो इस उर्वशी ढोलकिया की तरह ड्रेस पहनें। इस आउटफिट से कोई आपकी ऐज का अंदाजा नहीं लगा पाएगा। आप इसे डिजाइनर से स्टिच्ड करवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

प्रिंटेड लहंगा

अगर आप 40 की उम्र में फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह प्रिंटेड लहंगा चुनें। उन्होंने कंट्रास्ट हैवी ब्लाउज और दुपट्टे के साथ अटायर को डिफरेंट लुक दिया है। 

Image credits: instagram

बनारसी साड़ी

यंग गर्ल्स हो या फिर मेरिड वुमन सबपर बनारसी साड़ी जंचती है। आप स्लीवलेस ब्लाउज के संग इसे पेयर कर सकती हैं। साड़ी हैवी है इसलिए ज्वेलरी को एवॉइड करें। 

Image credits: instagram

सिफॉन साड़ी

2023 में सिफॉन साड़ी ट्रेंड में रही। आप भी उर्वशी की तरह व्हाइट सिफॉन साड़ी को ऑप्शन बनाए। इसके बाद लेयर्ड ब्लाउज टाइअफ करें। ग्लॉसी मेकअप अटायर को सेसी लुक देगा। 

Image credits: instagram

पैंट-सूट

उर्वशी ब्लैक डिजाइनर पैंट-सूट में बॉसी वुमेन लग रही हैं। विंटर वेडिंग के लिए आप इसे ऑप्शन बना सकती हैं। ये उम्र छुपाने के साथ आपको ग्लैमरस लुक भी देते हैं। 

Image credits: instagram

गला बंद सूट

एक्ट्रेस ने डबल शेड फुल लेंथ गला बंद सूट पना है। अगर आप हैवी सूट पहनना पसंद करती हैं तो इसे ऑप्शन जरूर बनाएं। एक्ट्रेस ने लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: instagram

पोंचू टॉप विद धोती

किटी पार्टी कके लिए उर्वशी का पोंचू टॉप और धोती लुक बेस्ट है। ये आपको मॉर्डन लुक देता है। आप मार्केट से ऐसी ड्रेस आराम से खरीद सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल होगा आउटफिट उतना खिलेगा। 

Image credits: instagram

श्रेयस तलपड़े से पहले ये सेलेब्स हो चुके हैं हार्ट अटैक का शिकार

देवर की शादी में लगेंगी कयामत,जब स्टाइल करेंगी Mrunal Thakur के ब्लाउज

वेज और नॉनवेज, आखिर क्या है विराट कोहली का फेवरेट Mock Chicken Tikka?

एलन मस्क से भी रईस ये राजा, था 71 लाख करोड़ की संपत्ति का मालिक