Lifestyle

हसीनाओं पर भारी पड़ा Suhana Khan का सूट लुक, 1 हजार में करें रिक्रिएट

Image credits: insta

गणेश चतुर्थी पर सुहाना खान की सादगी

गणेश उत्सव की धूम हर सेलिब्रिटी के घर है। जाह्नवी से लेकर अनन्या पांडे ने ड्रेसिंग सेंस से आग लगाई लेकिन सुहाना खान की सादगी इन सब पर भारी पड़ गई। 

Image credits: insta

सलवार सूट में छाईं सुहाना

अंबानी फैमिली के गणेश उत्सव में शामिल होने पहुंचीं सुहाना ने व्हाइट-क्रीम कलर का सूट पहना था। स्ट्रिप कुर्ती में पर्ल हैवी एब्रॉयडरी का वर्क था। 

Image credits: insta

1 हजार में आप भी रिक्रिएट करें लुक

आपको धागे और पर्ल डिजाइन की व्हाइट कुर्ती 700-800 में मिल जाएगी। सुहाना में पर्ल दुपट्टा कैरी किया है। आप सिंपल नेट दुपट्टा कैरी करें और चूड़ीदार लैगिंग पहनें। 

Image credits: insta

न्यूड मेकअप कर चमकी सुहाना

सुहाना ने आउटफिट को न्यूड मेकअप संग टाइअप किया है। आप सांवली हैं तो लिपिस्टक लाइट ब्राउन में चुनें अगर फेयर हैं तो लाइट पिंक लिपिस्टक लगाएं। 

Image credits: insta

गोल्डन हील्स लगा रही चार चांद

सुहाना ने ओपन हेयर और गोल्डन हील्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। आप भी गोल्डन सैंडल्स के साथ ओपन हेयर या बन बना सकती हैं। 

Image credits: insta

कभी ऐसी दिखती थी जवान एक्ट्रेस Nayanthara- फैंस बोले Oh No

ब्रेकअप से दुखी बेबो ने सैफ को किया 3 बार रिजेक्ट, फिर ऐसे कहा Yes

1 हजार में कॉपी करें सलमान की हीरोइन के 8 सूट, लगेंगी अप्सरा

एंटीलिया और बकिंघम पैलेस नहीं, ये है दुनिया का सबसे बड़ा घर