1 हजार में कॉपी करें सलमान की हीरोइन के 8 सूट, लगेंगी अप्सरा
lifestyle Sep 21 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
बेंज कलर शरारा सेट
बेंज कलर ट्रेंड में है। आप जरीन के हैवी एंब्रॉयडरी शरारा सेट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ न्यूड मेकअप किया है। मार्केट में ये सूट 1000-1500 में मिल जाएगा।
Image credits: insta
Hindi
फुल लेंथ सूट
एक्ट्रेस का फुल लेंथ ग्रे सूट भी फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। सूट में गोल्डन धागे की डिजाइन है। आप सेम पैर्टन डिजाइन का सूट 1000-1500 में मार्केट से खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सूट
फ्लोरल प्रिंट काफी ट्रेंड में हैं। आप फेस्टिव सीजन में एक्ट्रेस का ब्लैक सूट कैरी करें। आप हैवी स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ इसे कैरी करें। मार्केट में 500-800 में ये सूट मिल जाएगा।
Image credits: insta
Hindi
ब्लू सूट
फुल लेंथ ब्लू सूट में जरीन खान कमाल लग रही हैं। आप फेस्टिव सीजन में इसे स्टाइल करें। सूट की स्लीव्स इसे स्टाइलिश लुक दे रही हैं। बाजार में 1000-1500 के अंदर ऐसी डिजाइन मिल जाएगी।
Image credits: insta
Hindi
धोती-कुर्ती सेट
आप कुछ अलग ट्राय करना चाह रही हैं जरीन के थोती कुर्ती सेट जरुर ट्राई करें। हैवी एंब्रायडरी वाली कुर्ती स्टाइलिश लुक दे रही है। आप मार्केट से ऐसा सेट 1500-200 में खरीद सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ब्लू प्लाजो सूट
गणेश चतुर्थी पर डार्क कलर पहना चाह रही हैं तो एक्ट्रेस का ब्लू हैवी एंब्रॉयडरी प्लाजो सेट ट्राय करें। उन्होंने चोकर नेकपीस पहना है। मार्केट में 1000 में ये सूट मिल जाएगा।
Image credits: insta
Hindi
पिंक शरारा सेट
फेस्टिव सीजन के लिए जरीन का पिंक शरारा सेट परफेक्ट रहेगा। आप मिनिमल ज्वेलरी के साथ इसे वियर करें। आपको मार्केट में ये 500-800 की रेंज में आसानी से मिल जाएगा।