ब्रेकअप से दुखी बेबो ने सैफ को किया 3 बार रिजेक्ट, फिर ऐसे कहा Yes
lifestyle Sep 21 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
कैसे शुरू हुई करीना-सैफ की लवस्टोरी ?
करीना कपूर आज 43वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने सैफी अली खान से शादी की है। वह बच्चों के फैमिली इन्जॉय कर रही हैं लेकिन क्या आपको पता है सैफ-करीना की लवस्टोरी कैसे शुरू हुई?
Image credits: insta
Hindi
सेट पर करीना को दिल दे बैठे सैफ
अमृता सिंह से अलग होने के बाद सैफ करियर पर फोकस कर रहे थे। करीना ने सैफ के साथ ओंकार, टशन, एजेंट विनोद में काम किया। सेट पर काम करने के दौरान सैफ को करीना से प्यार हो गया।
Image credits: insta
Hindi
सैफ ने किया करीना को प्रपोज
सैफ को करीना की कंपनी पसंद आती थी, उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज किया लेकिन करीना ने इन्कार कर दिया। करीना सैफ को पसंद करती थीं लेकिन उम्र का बंधन उन्हें रोक रहा था।
Image credits: insta
Hindi
तीन बार ठुकराया सैफ का प्रपोजल
सैफ करीना पर दिल हार बैठे थे। वह करीना से शादी करना चाहते थे लेकिन करीना ने उनका प्रपोजल तीन बार ठुकरा दिया था।
Image credits: insta
Hindi
चौथी बार ना नहीं कर सकीं करीना
सैफ ने करीना से शादी करने की ठान ली थी। उन्होंने करीना को पेरिस में प्रपोज किया। जहां उनके पिता नवाब पटौदी ने शर्मिला टेगौर को प्रपोज किया था। करीना ने इस बार हां कर दी।
Image credits: Getty
Hindi
5 साल डेट करने के बाद शादी
फैंस के फेवरेट कपल सफीना ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और 2012 में बेहद सिंपल तरीके से शादी रचा ली। अब दोनों एक साथ हैप्पी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
दो बेटों की मां हैं करीना
करीना और सैफी अली खान के दो बेटे तैमूर और जेह हैं। एक्ट्रेस ने 2021 में छोटे बेटे जेह को जन्म दिया था। फिलहाल वह इस वक्त मदरहुड इन्जॉय कर रही हैं।