सहेली का देवर डालेगा डोरे, जब स्टाइल करेंगी Navya Naveli जैसे ब्लाउज
Image credits: Instagram
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन
नव्या नवेली नंदा ने अबू जानी संदीप घोसला का रेड फिटेड स्कर्ट विद ट्यूब ब्लाउज वियर किया है। मैचिंग स्टोन नेकलेस चार चांद लग रहा है। यूनिक आउटफिट की तलाश है तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram- navyananda
स्टोवर्क ब्लाउज डिजइन
प्लेन रेड साड़ी को फैशनेबल बनाते हुए नव्या नंदा ने वी नेक पैर्टन पर ओपन जैकेट ब्लाउज कैरी किया है। जिसमें मल्टीकलर स्टोनवर्क है। आप भी ऐसा ब्लाउज स्टिच कराने के साथ खरीद सकती हैं।
Image credits: Instagram
मिरर वर्क ब्लाउज डिजाइन
मिरर वर्क ब्लाउज का क्रेज लौट आया है। विंटेज लुक क्रिएट करने के लिए आप स्वीटहार्ट नेकलाइन पर नव्या के ब्लाउज से इंस्प्रिशन ले सकती हैं। उन्होंने हैवी आउटफिट संग मेकअप मिनिमल चुना।
Image credits: Instagram
हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज
डीप नेक पर नव्या नवलेी नंदा का एंब्रॉयडरी ब्लाउज चुन सकतीहैं। उन्होंने प्लेन रेड लहंगे के साथ इसे पहना है। आप प्लेन-हैवी साड़ी के साथ चुनें। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।
Image credits: Instagram
मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन
जयपुरिया पैर्टन पर नव्या नवेली नंदा स्ट्रिप मल्टीकलर ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। इसे प्लेन साड़ी के साथ टीमअप करें। साथ में ऑक्सीडेंट जूलरी वियर करना ना भूलें।
Image credits: Instagram
हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन
ग्रीन स्टोनवर्क साड़ी संग नव्या नवेली ने हैवी मैचिंग वर्क हॉल्टर नेक ब्लाउज कैरी किया है जो शानदार लुक दे रहा है। आप मिनिमल जूलरी के साथ लुक पूरा किया है।
Image credits: Social Media
ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन
ब्लैक बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी के साथ नव्या नवेली ने पर्ल डिजाइन ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो इससे इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।