हुस्न लगेगा तौबा, जब अंबानी संगीत से चुराएंगी गोल्डन Outfits के 8 Idea
Hindi

हुस्न लगेगा तौबा, जब अंबानी संगीत से चुराएंगी गोल्डन Outfits के 8 Idea

मटैलिक गोल्डन साड़ी
Hindi

मटैलिक गोल्डन साड़ी

शहनाज गिल का मटैलिक गोल्डन साड़ी लुक किसी को भी दीवाना बना सकता है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और गोल्डन नेकलेस संग गॉर्जियस लुक पूरा किया। 

Image credits: our own
गोल्डन एम्ब्रॉयडरी लहंगा
Hindi

गोल्डन एम्ब्रॉयडरी लहंगा

सारा अली खान ने मरमेड स्टाइल लहंगा कैरी किया था। आप भी यूनीक लुक चाहती हैं तो गोल्डन मरमेड लहंगा खरीद सकती हैं। ऐसे हैवी लहंगे आपको 1 लाख तक की कीमत में मिल जाएंगे।

Image credits: our own
गोल्डन जरी साड़ी
Hindi

गोल्डन जरी साड़ी

धक-धक कर माधुरी दीक्षित अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में हुस्न की परी लगीं। माधुरी ने जरी गोल्डन वर्क की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी।

Image credits: our own
Hindi

हैवी एम्ब्रॉयडरी लहंगा

सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती उम्र बढ़ने के साथ बढ़ती जा रही है। एक्ट्रेस ने हैवी गोल्डन एम्ब्रॉयडरी लहंगे संग लुक पूरा किया। गोल्डन हैंडबैग ने लोगों का ध्यान खींचा। 

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन सितारा साड़ी

संगीत या फिर शादी की पार्टी के लिए अगर आप गोल्डन वर्क में कुछ खास या यूनीक चुनना चाहती हैं तो सान्या मल्होत्रा की तरह बड़े या छोटे सितारा वाली साड़ी पहन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन सीक्वेन साड़ी

ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी में गोल्डन सीक्वेन वर्क और डीप नेक वाला गोल्डन ब्लाउज पहन एक्ट्रेस दिशा पाटनी हॉट लग रही थीं। अपने वार्डरोब में ऐसी गोल्डन साड़ियों का कलेक्शन जरूर रखें। 

Image credits: our own

प्रेग्नेंट दीपिका से लेकर Hot मौनी तक, सबने Saree Look में फूंक दी जान

अनंत अंबानी के संगीत में इन हसीनाओं का बोलबाला,बोल्ड ब्लाउज में जलवे

Gen Z पर भारी पड़ी धक-धक गर्ल,अनंत-राधिका संगीत में छाया हुस्न का मेला

भाई के संगीत में Isha Ambani का बोल्ड लुक,खूबसूरती देख शरमाएं पतिदेव