Lifestyle
राधिका मर्चेंट के संगीत का सेकेंड लुक सामने आ चुका है। राधिका मर्चेंट ने सेकंड लुक के लिए मनीष मल्होत्रा की सीक्वेन ब्लैक कलर की साड़ी वियर की है।
चेनमेल पैटर्न में बनी ब्लैक सीक्वेन साड़ी में राधिका मर्चेंट बेहद हॉट लग रही थीं। राधिका ने साड़ी को कोर्सेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है।
सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने राधिका को स्टाइल किया था। ग्लैमर बिखेरती राधिका ने वेवी हेयरस्टाइल कैरी थी जो कि वाकई बेहद खूबसूरत थी।
राधिका मर्चेंट ने संगीत के फर्स्ट लुक के लिए ऑफ शोल्डर चोली संग हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा कैरी किया था।
राधिका मर्चेंट ने संगीत के लिए पेस्टल कलर का लहंगा चुना।लहंगा घेरदार ना होकर ए लाइन था जो की बेहद खूबसूरत लग रहा था।
राधिका ने लहंगे के साथ पन्ने और डायमंड की ज्वेलरी कैरी की और वेवी हेयर से लुक पूरा किया।राधिका का पिंकिश मेकअप उन्हें बेहद गॉर्जियस लुक दे रहा था।
हुस्न लगेगा तौबा, जब अंबानी संगीत से चुराएंगी गोल्डन Outfits के 8 Idea
प्रेग्नेंट दीपिका से लेकर Hot मौनी तक, सबने Saree Look में फूंक दी जान
अनंत अंबानी के संगीत में इन हसीनाओं का बोलबाला,बोल्ड ब्लाउज में जलवे
Gen Z पर भारी पड़ी धक-धक गर्ल,अनंत-राधिका संगीत में छाया हुस्न का मेला