Lifestyle

काली साड़ी में Radhika Merchant का चला जादू!छा गईं संगीत सेरेमनी में

Image credits: instagram

राधिका का सेकेंड संगीत लुक

राधिका मर्चेंट के संगीत का सेकेंड लुक सामने आ चुका है। राधिका मर्चेंट ने सेकंड लुक के लिए मनीष मल्होत्रा की सीक्वेन ब्लैक कलर की साड़ी वियर की है।

Image credits: instagram

चेनमेल पैटर्न की सीक्वेन साड़ी

चेनमेल पैटर्न में बनी ब्लैक सीक्वेन साड़ी में राधिका मर्चेंट बेहद हॉट लग रही थीं। राधिका ने साड़ी को कोर्सेट ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। 

Image credits: instagram

वेवी हेयर में लूटा दिल

सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने राधिका को स्टाइल किया था। ग्लैमर बिखेरती राधिका ने वेवी हेयरस्टाइल कैरी थी जो कि वाकई बेहद खूबसूरत थी। 
 

Image credits: instagram

संगीत का फर्स्ट लुक

राधिका मर्चेंट ने संगीत के फर्स्ट लुक के लिए ऑफ शोल्डर चोली संग हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा कैरी किया था। 

Image credits: instagram

चुना पेस्टल कलर लहंगा

राधिका मर्चेंट ने संगीत के लिए पेस्टल कलर का लहंगा चुना।लहंगा घेरदार ना होकर ए लाइन था जो की बेहद खूबसूरत लग रहा था।

Image credits: instagram

डायमंड एमराल्ड ज्वेलरी से सजीं राधिका

राधिका ने लहंगे के साथ पन्ने और डायमंड की ज्वेलरी कैरी की और वेवी हेयर से लुक पूरा किया।राधिका का पिंकिश मेकअप उन्हें बेहद गॉर्जियस लुक दे रहा था।

Image credits: instagram

हुस्न लगेगा तौबा, जब अंबानी संगीत से चुराएंगी गोल्डन Outfits के 8 Idea

प्रेग्नेंट दीपिका से लेकर Hot मौनी तक, सबने Saree Look में फूंक दी जान

अनंत अंबानी के संगीत में इन हसीनाओं का बोलबाला,बोल्ड ब्लाउज में जलवे

Gen Z पर भारी पड़ी धक-धक गर्ल,अनंत-राधिका संगीत में छाया हुस्न का मेला