आखिर अनंत-राधिका की शादी के लिए क्यों चुना गया जामनगर?
Hindi

आखिर अनंत-राधिका की शादी के लिए क्यों चुना गया जामनगर?

अंबानी रेसिडेंस में होंगे शादी के कार्यक्रम
Hindi

अंबानी रेसिडेंस में होंगे शादी के कार्यक्रम

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मार्चेंट की शादी जल्द ही होने वाली है। शादी में प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन गुजरात स्थित जामनगर, अंबानी रेसिडेंस में होंगे।

Image credits: instagram
जामनगर में है कुछ खास बात
Hindi

जामनगर में है कुछ खास बात

इस शहर में कुछ खास बात है जो अंबानी परिवार को अपनी ओर खींचती है। अनंत अंबानी ने सीएनबीसी आवाज से इंटरव्यू के दौरान बताया कि आखिर प्री-वेडिंग के लिए जामनगर को क्यों चुना गया है।

Image credits: instagram
तो इस वजह से जामनगर में होंगे शादी के फंक्शन
Hindi

तो इस वजह से जामनगर में होंगे शादी के फंक्शन

अनंत अंबानी कहते हैं कि मेरी दादी जामनगर से है। वहीं मेरी मां ने पूरा शहर डेवलप कराया है। जब मैं छोटा था तो मेरा बहुत सा समय जामनगर में बीता है। 

Image credits: instagram
Hindi

पेरेंट्स ने चुना ये शहर

जामनगर में शादी को लेकर अनंत कहते हैं कि मेरे पेरेंट्स और दादी ने शादी के लिए जामनगर शहर को चुना है।

Image credits: instagram
Hindi

दोस्तों के साथ होगा सेलिब्रेशन

अनंत अंबानी खुशी जाहिर करते हुए ये भी बताते हैं कि जामनगर में मेरे बहुत से दोस्त हैं। साथ ही ऐसे लोग भी हैं जिनके साथ मैंने काम किया है। इसलिए ये जगह बहुत खास है। 

Image credits: instagram
Hindi

शादी में शामिल होंगी बड़ी हस्तियां

अनंत और राधिका की शादी में देश-दुनिया से बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। खबरों के मुताबिक कतर के प्रधानमंत्री से लेकर बिल गेट्स तक शादी में शामिल हो सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जल्द होगी अनंत-राधिका की शादी

अनंत अंबानी और राधिक जल्द ही 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मार्च में प्री-वेडिंग इवेंट का आयोजन किया जाएगा। 
 

Image credits: instagram

Sidhu Moose Wala के घर में गूजेंगी किलकारियां,मां देंगी बच्चे को जन्म

TV की इशिता के एथनिक आउटफिट ! गर्मियों में देंगे कम्फर्ट भी स्टाइल भी 

60 की उम्र में भी बना रहेगा ग्लो,जब पिएंगी Nita Ambani के स्पेशल जूस

हीरे के कपड़े,सोने का केक, 200 करोड़ का घर! रानी जैसी लाइफ है ऐक्ट्रेस..