TV की इशिता के एथनिक आउटफिट ! गर्मियों में देंगे कम्फर्ट भी स्टाइल भी

Lifestyle

TV की इशिता के एथनिक आउटफिट ! गर्मियों में देंगे कम्फर्ट भी स्टाइल भी

Image credits: our own
<p>शरारा सूट  फैशन में है, वर्कस्टेशन के लिए अगर आप सूट कैरी करना चाहती हैं तो यह शरारा सेट बेस्ट चॉइस है। क्योंकि कंफर्टेबल के साथ स्टाइलिश भी है।</p>

शरारा सूट

शरारा सूट  फैशन में है, वर्कस्टेशन के लिए अगर आप सूट कैरी करना चाहती हैं तो यह शरारा सेट बेस्ट चॉइस है। क्योंकि कंफर्टेबल के साथ स्टाइलिश भी है।

Image credits: our own
<p>दिव्यंका ब्लू और व्हाइट कंट्रास्ट शरण सेट में बहुत ही प्यारी लग रही है । गर्मियों के दिन में आप इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग कैरी करके बहुत सुंदर लगेंगी।</p>

ब्लू कुर्ता सूट

दिव्यंका ब्लू और व्हाइट कंट्रास्ट शरण सेट में बहुत ही प्यारी लग रही है । गर्मियों के दिन में आप इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग कैरी करके बहुत सुंदर लगेंगी।

Image credits: our own
<p>चिकनकारी सूट गर्मियों में बेस्ट होता है। पुराने लखनऊ में इस तरह के सूट आपको रीजनेबल रेट पर मिल जाएंगे इसके साथ मेटल की झुमकी या टॉप्स  एलिगेंट लुक देगा।</p>

ब्लू चिकनकारी सूट

चिकनकारी सूट गर्मियों में बेस्ट होता है। पुराने लखनऊ में इस तरह के सूट आपको रीजनेबल रेट पर मिल जाएंगे इसके साथ मेटल की झुमकी या टॉप्स  एलिगेंट लुक देगा।

Image credits: our own

चिकनकारी कुर्ता सेट

दिव्यंका ने लाइट पर्पल कलर का चिकन का कुर्ता सेट पहना हुआ है और कानों में मेटल झुमकी पहनी है। गर्मियों के लिए यह लुक बहुत ही सूथिंग है।

Image credits: our own

पिंक शरारा सूट

 सहेली की रिंग सेरेमनी में जाना है तो आप यह कराची सूट कैरी कर सकती हैं। दिव्यंका ने इसके साथ सिंपल पर्ल स्टड्स पहना है, आप चाहे तो ड्रॉप डाउन भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

व्हाइट अनारकली सूट

सिंपल और सोबर लुक के लिए व्हाइट चिकनकारी अनारकली सूट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं । इसे पहन कर आप बहुत ही ग्रेसफुल लगेगी।

 

Image credits: our own

रेड शरारा ड्रेस

दिव्यंका ने कॉटन का रेड शरारा सूट पहना है। रेड कलर का अपना ही एक अलग क्रेज होता है। इस शरारा सूट के साथ आप मैचिंग झुमकी पहने खूबसूरत लगेगी।

Image credits: our own

60 की उम्र में भी बना रहेगा ग्लो,जब पिएंगी Nita Ambani के स्पेशल जूस

हीरे के कपड़े,सोने का केक, 200 करोड़ का घर! रानी जैसी लाइफ है ऐक्ट्रेस..

जामनगर की इन जगहों पर अनंत -राधिका का Pre Wedding Shoot! करें Explore

करोड़ों का लंहगा, सबसे महंगी साड़ी, ये है अंबानी फैमिली का रॉयल लुक...