TV की इशिता के एथनिक आउटफिट ! गर्मियों में देंगे कम्फर्ट भी स्टाइल भी
lifestyle Feb 27 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
शरारा सूट
शरारा सूट फैशन में है, वर्कस्टेशन के लिए अगर आप सूट कैरी करना चाहती हैं तो यह शरारा सेट बेस्ट चॉइस है। क्योंकि कंफर्टेबल के साथ स्टाइलिश भी है।
Image credits: our own
Hindi
ब्लू कुर्ता सूट
दिव्यंका ब्लू और व्हाइट कंट्रास्ट शरण सेट में बहुत ही प्यारी लग रही है । गर्मियों के दिन में आप इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग कैरी करके बहुत सुंदर लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
ब्लू चिकनकारी सूट
चिकनकारी सूट गर्मियों में बेस्ट होता है। पुराने लखनऊ में इस तरह के सूट आपको रीजनेबल रेट पर मिल जाएंगे इसके साथ मेटल की झुमकी या टॉप्स एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: our own
Hindi
चिकनकारी कुर्ता सेट
दिव्यंका ने लाइट पर्पल कलर का चिकन का कुर्ता सेट पहना हुआ है और कानों में मेटल झुमकी पहनी है। गर्मियों के लिए यह लुक बहुत ही सूथिंग है।
Image credits: our own
Hindi
पिंक शरारा सूट
सहेली की रिंग सेरेमनी में जाना है तो आप यह कराची सूट कैरी कर सकती हैं। दिव्यंका ने इसके साथ सिंपल पर्ल स्टड्स पहना है, आप चाहे तो ड्रॉप डाउन भी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट अनारकली सूट
सिंपल और सोबर लुक के लिए व्हाइट चिकनकारी अनारकली सूट अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं । इसे पहन कर आप बहुत ही ग्रेसफुल लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
रेड शरारा ड्रेस
दिव्यंका ने कॉटन का रेड शरारा सूट पहना है। रेड कलर का अपना ही एक अलग क्रेज होता है। इस शरारा सूट के साथ आप मैचिंग झुमकी पहने खूबसूरत लगेगी।