हीरे के कपड़े,सोने का केक, 200 करोड़ का घर! रानी जैसी लाइफ है ऐक्ट्रेस..
lifestyle Feb 26 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
किसी राजकुमारी से कम नहीं है रहन सहन
उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड में अब तक कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी, लेकिन फिर भी उर्वशी की कमाई लाखों ही नहीं करोड़ों में है और वो बहुत लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं।
Image credits: our own
Hindi
करोड़ों में नेट वर्थ
उर्वशी रौतेला की नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह महीने का 45 लाख रुपए से अधिक कमाती हैं।
Image credits: our own
Hindi
महीने में 50 लाख रूपये की कमाई
उर्वशी म्यूजिक एल्बम और गानों के जरिए 45 लाख रुपए से अधिक की कमाई करती हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और ऐड फिल्म्स के जरिए भी उर्वशी लाखों की कमाई करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
एक करोड़ फीस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म के लिए उर्वशी करोड़ रुपए से अधिक फीस लेती हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया से भी उर्वशी लाखों की कमाई करती हैं।
Image credits: our own
Hindi
40 करोड़ का गाउन
आपको जानकर हैरानी होगी कि अरब फैशन वीक में उर्वशी ने असली सोना और हीरे लगे हुए गाउन पहना था। जिसे दुबई के डिजाइनर Ferne One Amanto ने बनाया था। इसकी कीमत 40 करोड़ रुपये थी।
Image credits: our own
Hindi
200 करोड़ का घर
मुंबई में उर्वशी का घर यश चोपड़ा के घर के पास है जिसकी कीमत 200 करोड़ है।
Image credits: our own
Hindi
3 करोड़ का केक
अपने 30वे जन्म दिन पर उर्वशी ने 24 कैरेट गोल्ड केक काटा जिसकी कीमत 3 करोड़ है और ये केक हनी सिंह ने उन्हें तोहफे में दिया।