उर्वशी रौतेला ने बॉलीवुड में अब तक कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी, लेकिन फिर भी उर्वशी की कमाई लाखों ही नहीं करोड़ों में है और वो बहुत लग्जरी लाइफस्टाइल जीती हैं।
उर्वशी रौतेला की नेट वर्थ 300 करोड़ रुपये है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह महीने का 45 लाख रुपए से अधिक कमाती हैं।
उर्वशी म्यूजिक एल्बम और गानों के जरिए 45 लाख रुपए से अधिक की कमाई करती हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और ऐड फिल्म्स के जरिए भी उर्वशी लाखों की कमाई करती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक फिल्म के लिए उर्वशी करोड़ रुपए से अधिक फीस लेती हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया से भी उर्वशी लाखों की कमाई करती हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अरब फैशन वीक में उर्वशी ने असली सोना और हीरे लगे हुए गाउन पहना था। जिसे दुबई के डिजाइनर Ferne One Amanto ने बनाया था। इसकी कीमत 40 करोड़ रुपये थी।
मुंबई में उर्वशी का घर यश चोपड़ा के घर के पास है जिसकी कीमत 200 करोड़ है।
अपने 30वे जन्म दिन पर उर्वशी ने 24 कैरेट गोल्ड केक काटा जिसकी कीमत 3 करोड़ है और ये केक हनी सिंह ने उन्हें तोहफे में दिया।