अनंत अंबानी की क्रूज पार्टी से ईशा की कुछ फोटोज सामने आई हैं। ब्लैक Hued dress में ईशा अंबानी का पर्ल स्टडेड पेंसिल स्कर्ट स्टाइल कर्व को परफेक्ट तरीके से फ्लॉन्ट कर रहा है।
Image credits: instagram/ Ambani_update
Hindi
वेवी हेयर लुक में स्टनिंग ईशा अंबानी
ईशा अंबानी के ऑफ शोल्डर ड्रेस में शिमरी थ्रेड वर्क ड्रेस उन्हें स्टनिंग लुक दे रहा है। ईशा ने डायमंड स्टड्स के साथ वेवी हेयर लुक कैरी किया है।
Image credits: instagram/ Ambani_update
Hindi
ईशा अंबानी का स्कर्ट लुक
ईशा अंबानी की एक फोटो में वो स्लीवलेस प्लेन टॉप और गोल्डन एम्ब्रॉयडरी ड्रेस में नज़र आ रही हैं। कानों में गोल्डन और डायमंड स्टड्स और गले में चेन कमाल लग रही है।
Image credits: instagram/ Ambani_update
Hindi
हार्ट शेप पेंडेंट में ईशा अंबानी
ईशा अंबानी ने डबल चेन में हार्ट शेप पेंडेंट पहना है। गोल्डन बॉर्डर और डायमंड से जड़ा पेंडेंट ईशा अंबानी को रॉयल लुक दे रहा है।
Image credits: instagram/ Ambani_update
Hindi
बैकलेस गाउन में ईशा अंबानी
क्रूज पार्टी की एक फोटो में ईशा अंबानी रेड कलर के फ्लोर लेंथ गाउन में कियारा आडवानी के साथ नज़र आई थीं। बेस्ट फ्रेंड्स की ये फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी।
Image credits: instagram/ Ambani_update
Hindi
जिओमैट्रिक प्रिंट गाउन
ईशा अंबानी की कुछ दिन पहले एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें उन्होंने जिओमैट्रिक प्रिंट गाउन पहना था। साथ में भाभी श्लोका मेहता ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद स्टाइलिश दिख रही थीं।
Image credits: instagram/ Ambani_update
Hindi
जुलाई में है अनंत अंबानी की शादी
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई 2024 के राधिका मर्चेंट के साथ मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी।