कर्वी गर्ल्स दिखेंगी शेप में, Copy करें  Payal Malik के Ethnic Look
Hindi

कर्वी गर्ल्स दिखेंगी शेप में, Copy करें Payal Malik के Ethnic Look

लेस कॉटन कुर्ता
Hindi

लेस कॉटन कुर्ता

फ्रंट बटन लुक वाले लेस कॉटन कुर्ता मानसून हो या फिर गर्मी, सभी मौसम में बेहद खिलते हैं। आप ऐसे सूट के साथ लैगिंग फिर चूढ़ीदार पहन सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM/ payal malik
स्ट्रेट एम्ब्रॉयडर्ड सूट
Hindi

स्ट्रेट एम्ब्रॉयडर्ड सूट

पैंट के साथ स्ट्रेट एम्ब्रॉयडर्ड सूट का फैशन इन दिनों इन है। ऐसे सूट के साथ आप 3/4 स्लीव बनवा सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM/ payal malik
हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा
Hindi

हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा

पायल मलिक ने खास फंक्शन के लिए हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा पहना है। कर्वी गर्ल्स लुक को हॉट बनाने के लिए स्लीवलेस  ब्लाउज संग डीप नेकलाइन चुन सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM/ payal malik
Hindi

पटियाला सूट

एक जैसा सूट कैरी करने से अच्छा है कि आप सूट में वैराइटी चुनें। पायल मलिक ने व्हाइट शॉर्ट कुर्ता संग पटियाला कैरी किया है। 

Image credits: INSTAGRAM/ payal malik
Hindi

फ्लोर लेंथ सूट

फ्लोर लेंथ सूट हाइट को बढ़ा कर दिखाते हैं। आप भी पायल जैसे स्लीवलेस फ्लोर लेंथ सूट के साथ पर्ल वाली एक्सेसरीज पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM/ payal malik
Hindi

कॉटन कुर्ता

अगर आपको सिंपल एंड सोबर लुक चाहिए तो पायल मलिक की तरह प्रिंटेट कॉटन कुर्ता पहनें। आप मैचिंग लैगिंग से लुक पूरा करें। 

Image credits: INSTAGRAM/ payal malik
Hindi

जॉर्जेट एम्ब्रॉयडरी साड़ी

पायल मलिक ने प्लेन एम्ब्रॉयडरी बॉर्जर साड़ी से लुक कम्प्लीट किया है। साथ में कानों में चांद बालियां और बालों में गजरा लगाा है। 

Image credits: INSTAGRAM/ payal malik
Hindi

नेट लहंगा

शादी फंक्शन या हल्दी फंक्शन में पायल मलिक के लहंगा लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं। नेट लहंगा के साथ झुमकी पहन आप खूबसूरत लग सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM/ payal malik

दीदी की शादी में स्टाइल के होंगे चर्चे,पहन कर देखें राशि खन्ना सी साड़ी

ढकी रहेगी पेट की चर्बी, 40+ वुमन पहनें बिपाशा बसु जैसे 8 सलवार सूट

हर दिन दिखेंगे हूर की परी, जब Copy करेंगी Sania Mirza के 7 Ethnic wear

कॉलेज आउटिंग के लिए अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah से चुनें ये 9 Dress