Lifestyle
फ्रंट बटन लुक वाले लेस कॉटन कुर्ता मानसून हो या फिर गर्मी, सभी मौसम में बेहद खिलते हैं। आप ऐसे सूट के साथ लैगिंग फिर चूढ़ीदार पहन सकती हैं।
पैंट के साथ स्ट्रेट एम्ब्रॉयडर्ड सूट का फैशन इन दिनों इन है। ऐसे सूट के साथ आप 3/4 स्लीव बनवा सकती हैं।
पायल मलिक ने खास फंक्शन के लिए हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा पहना है। कर्वी गर्ल्स लुक को हॉट बनाने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज संग डीप नेकलाइन चुन सकती हैं।
एक जैसा सूट कैरी करने से अच्छा है कि आप सूट में वैराइटी चुनें। पायल मलिक ने व्हाइट शॉर्ट कुर्ता संग पटियाला कैरी किया है।
फ्लोर लेंथ सूट हाइट को बढ़ा कर दिखाते हैं। आप भी पायल जैसे स्लीवलेस फ्लोर लेंथ सूट के साथ पर्ल वाली एक्सेसरीज पेयर कर सकती हैं।
अगर आपको सिंपल एंड सोबर लुक चाहिए तो पायल मलिक की तरह प्रिंटेट कॉटन कुर्ता पहनें। आप मैचिंग लैगिंग से लुक पूरा करें।
पायल मलिक ने प्लेन एम्ब्रॉयडरी बॉर्जर साड़ी से लुक कम्प्लीट किया है। साथ में कानों में चांद बालियां और बालों में गजरा लगाा है।
शादी फंक्शन या हल्दी फंक्शन में पायल मलिक के लहंगा लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं। नेट लहंगा के साथ झुमकी पहन आप खूबसूरत लग सकती हैं।
दीदी की शादी में स्टाइल के होंगे चर्चे,पहन कर देखें राशि खन्ना सी साड़ी
ढकी रहेगी पेट की चर्बी, 40+ वुमन पहनें बिपाशा बसु जैसे 8 सलवार सूट
हर दिन दिखेंगे हूर की परी, जब Copy करेंगी Sania Mirza के 7 Ethnic wear
कॉलेज आउटिंग के लिए अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah से चुनें ये 9 Dress