दीदी की शादी में स्टाइल के होंगे चर्चे,पहन कर देखें राशि खन्ना सी साड़ी

Lifestyle

दीदी की शादी में स्टाइल के होंगे चर्चे,पहन कर देखें राशि खन्ना सी साड़ी

Image credits: Instagram
<p>मस्टर्ड कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पर जरी का काम है । राशि ने स्लीवलेस हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। स्टोन इयररिंग, न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।</p>

मस्टर्ड ऑर्गेनजा साड़ी

मस्टर्ड कलर की ऑर्गेनसा साड़ी पर जरी का काम है । राशि ने स्लीवलेस हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज पहना है। स्टोन इयररिंग, न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
<p>राशि खन्ना ने रेड कलर की नेट साड़ी पहनी है जिसके ब्लाउज पर थ्रेड एंब्रायडरी है। न्यूड मेकअप और खुले बालों से राशि ने लुक कंप्लीट किया है।</p>

रेड साड़ी

राशि खन्ना ने रेड कलर की नेट साड़ी पहनी है जिसके ब्लाउज पर थ्रेड एंब्रायडरी है। न्यूड मेकअप और खुले बालों से राशि ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
<p>अगर आप किसी फंक्शन में ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो राशि खन्ना की बॉटल ग्रीन सिल्क साड़ी कैरी कर सकती है जिसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।</p>

ग्रीन सिल्क साड़ी

अगर आप किसी फंक्शन में ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो राशि खन्ना की बॉटल ग्रीन सिल्क साड़ी कैरी कर सकती है जिसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

लाइम ग्रीन नेट साड़ी

हल्दी या मांझी के फंक्शन में राशि खन्ना सी लाइम ग्रीन साड़ी पहनेंगी तो महफिल में आग लग जाएगी। इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram

पिंक नेट साड़ी

ग्रेसफुल नजर आना चाहती हैं तो राशि खन्ना की नेट पिंक साड़ी कॉपी कर सकती हैं। राशि ने हेवी एंब्रायडर्ड ब्लाउज, मैचिंग गजरा और गले में चोकर से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

नेट की साड़ी पर सीक्वेंस का काम है। राशि ने यहां फेदर गाउन और मैचिंग चोकर कैरी किया है। न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

नेट साड़ी

ग्रे कलर की नेट साड़ी पर सीक्वेंस का काम है। राशि  ने मैचिंग हैवी चोकर न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ढकी रहेगी पेट की चर्बी, 40+ वुमन पहनें बिपाशा बसु जैसे 8 सलवार सूट

हर दिन दिखेंगे हूर की परी, जब Copy करेंगी Sania Mirza के 7 Ethnic wear

कॉलेज आउटिंग के लिए अनुराग कश्यप की बेटी Aaliyah से चुनें ये 9 Dress

खिल उठेगा तन और मन, जब स्टाइल करेंगी 8 डिजाइन ब्लाउज